Latest Current Affairs Questions 2020 - August 05
हाल ही में, कौन भारतीय क्रिकेट टीम के नए स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच चुने गये है?
(A) माईक पोलो
(B) रंजीव शर्मा
(C) निक वेब
(D) तेजप्रताप सिंह
Correct Answer : C
निर्वाचन आयोग ने हाल ही में, मतदाता विवरणों को सत्यापित और प्रमाणित करने हेतु किस वन स्टॉप सॉल्यूशन का शुभारंभ किया है?
(A) इलेक्टैर वेरिफिकेशन प्रोग्राम
(B) इलेक्टैर वोटिंग प्रोग्राम
(C) वोटिंग मस्ट प्रोग्राम
(D) भारत वोटिंग प्रोग्राम
Correct Answer : A
चाबहार बन्दरगाह कहां स्थित है?
(A) दुबई
(B) इराक
(C) इज़राइल
(D) ईरान
Correct Answer : D
किस राज्य की सरकार ने हाल ही में, फसली ऋणों पर 4,750 करोड़ रु. का ब्याज और जुर्माना माफ किया है?
(A) हरियाणा
(B) राजस्थान
(C) पंजाब
(D) महाराष्ट्र
Correct Answer : A
वर्ष 2020 का प्रेम भाटिया पत्रकारिता पुरस्कार प्राप्त करने वाले दीपंकर घोष किस समाचार एजेंसी में कार्यरत हैं?
(A) इंडिया टुडे
(B) नवभारत टाइम्स
(C) इंडियन एक्सप्रेस
(D) द हिन्दू
Correct Answer : C
विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन कब होता है
(A) 6-12 अगस्त
(B) 1-7 अगस्त
(C) 18-24 जुलाई
(D) 14-21 सितम्बर
Correct Answer : B
किसे माइक्रोसॉफ्ट इंडिया का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है?
(A) राहुल भल्ला
(B) विनीत शर्मा
(C) मनीष प्रकाश
(D) नवतेज बल
Correct Answer : D