नवीनतम और महत्वपूर्ण इतिहास जीके प्रश्न
निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए :
राजवंश राजधानी
A. शुंग i. महोबा
B. सातवाहन ii . बनवासी
C. कदम्ब iii . पैठन
D. चन्देल iv . पाटलीपुत्र
सही कूट का चयन कीजिए :
A B C D
(A) iv iii ii i
(B) iv ii iii i
(C) i iv ii iii
(D) i iii iii iv
Correct Answer : A
'जातक' किसका ग्रंथ है ?
(A) वैष्णव
(B) शैव
(C) बौद्ध
(D) जैन
Correct Answer : C
सांची क्यों विख्यात है ?
(A) सबसे बड़ा बौद्ध स्तूप
(B) गुहा चित्रकारी
(C) अशोक के शिलालेख
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : A
बौद्ध ग्रंथ 'पिटकों' की रचना निम्नलिखित में से किस भाषा में की गई थी ?
(A) पालि
(B) संस्कृत
(C) अर्द्धमागधी
(D) प्राकृत
Correct Answer : A
निम्नलिखित में से किस स्थल से शासक मिनेण्डर के सोलह सिक्के प्राप्त हुए हैं ?
(A) बैराठ
(B) नगरी
(C) रैढ़
(D) नगर
Correct Answer : A
पानीपत की पहली लड़ाई 1526 में बाबर और किसके बीच लड़ी गई थी
(A) राणा सांगा
(B) हेमू
(C) दौलत खान लोदी
(D) इब्राहिम लोदी
Correct Answer : D
भारत का सबसे बड़ा संग्रहालय कहाँ स्थित है?
(A) कोलकाता
(B) चेन्नई
(C) बेंगलुरु
(D) दिल्ली
Correct Answer : A
'डिस्कवरी ऑफ इंडिया' किसने लिखी थी?
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) महात्मा गांधी
(D) एपीजे अब्दुल कलाम
Correct Answer : B
सिक्खों के चौथे गुरु थे
(A) गुरु राम दास
(B) गुरु अंगद देवी
(C) गुरु गोबिंद सिंह
(D) गुरु अमर दास
Correct Answer : A
निम्नलिखित में से किसने 1815 में आत्मीय सभा की स्थापना की?
(A) राजा राममोहन राय
(B) केशव चंद्र सेन
(C) बिजॉय कृष्ण गोस्वामी
(D) देबेंद्रनाथ टैगोर
Correct Answer : A