नवीनतम एवं महत्तवपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के दृष्टिकोण से बेसिक सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण सेक्शन है। जनरल नॉलेज विषय में इतिहास, विज्ञान, अर्थव्यवस्था, खेल, भूगोल, प्राचीन सभ्यता, बैंकिंग, विश्व संबंधित से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं।
यहां इस ब्लॉग में छात्रों को लेटेस्ट और महत्वपूर्ण जीके प्रश्न प्रदान किये गए हैं, जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने के लिए काफी जरुरी है। जिससे कि आप उचित मार्गदर्शन के द्वारा जनरल नॉलेज को अपना सबसे स्कोरिंग विषय बना सकें। इस ब्लॉग में दिये गए जीके प्रश्न कोचिंग इंस्टिट्यूट की सहायता के बिना किसी भी प्रतियोगी परीक्षा को क्रैक करने में आपकी सहायता करने के लिए है।
प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन परीक्षा अभ्यास के लिए छात्र इस मंच पर आसानी से सामान्य ज्ञान मोक्क टेस्ट एवं करंट अफेयर मोक टेस्ट के प्रश्न प्राप्त कर सकते हैं।
नवीनतम एवं महत्तवपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Q : एडविन लुटियंस के सहयोग से नई दिल्ली को डिजाइन करने में निम्नलिखित में किसने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी?
(A) थॉमस वॉर अट्टवुड
(B) जॉन एबल
(C) हर्बर्ट बेकर
(D) साइमन बिसेल
Correct Answer : C
हैदराबाद की हुसैन सागर झील किसके द्वारा बनवाई गई थी?
(A) अब्राहिम कुली कुतुब शाह
(B) इब्राहिम कुली क़ुतुब शाह
(C) हज़रत हुसैन शाह वली
(D) शेरशाह सूरी
Correct Answer : C
निम्नलिखित में पंजाब का कौन सा शहर पहले रामदासपुर के नाम से जाना जाता था?
(A) पटियाला
(B) जालंधर
(C) चंडीगढ़
(D) अमृतसर
Correct Answer : D
प्रसिद्ध मुखेश्वर मंदिर और अनंत बासुदेव मंदिर किस प्रदेश में है?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) केरल
(C) उड़ीसा
(D) महाराष्ट्र
Correct Answer : C
सिखों के धार्मिक ग्रंथ गुरु ग्रंथ साहिब में निम्नलिखित में जिसके भजन पाए जाते हैं?
(A) स्वामी हरिदास
(B) ध्यानेश्वर
(C) नामदेव
(D) जयदेव
Correct Answer : D
निम्नलिखित में किसकी स्थापना आज़ाद भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद ने की?
(A) सांस्कृतिक संसाधन और प्रशिक्षण केंद्र
(B) भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद
(C) ललित कला अकादमी
(D) साहित्य अकादमी
Correct Answer : B