नवीनतम एवं महत्तवपूर्ण करंट अफेयर प्रश्न 2021 - मई 21
कौन व्यक्ति हाल ही में, सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के नए प्रमुख बने है?
(A) उदित मेघवाल
(B) रियान खान
(C) सतोशी उचिदा
(D) राजेश तंवर
Correct Answer : C
प्रतिवर्ष ‘विश्व दूरसंचार दिवस’ कब मनाया जाता है?
(A) 14 मई
(B) 15 मई
(C) 17 मई
(D) 18 मई
Correct Answer : C
हाल ही में, किसने इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2021 में महिला एकल का ख़िताब जीता है?
(A) इगा स्वितेक
(B) कैरोलिना प्लिस्कोवा
(C) सिमोना हालेप
(D) नाओमी ओसाका
Correct Answer : B
प्रतिवर्ष ‘अंतराष्ट्रीय चाय दिवस’ कब मनाया जाता है?
(A) 21 मई
(B) 19 मई
(C) 22 मई
(D) 20 मई
Correct Answer : A
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से चोट के कारण कौन सा खिलाड़ी बाहर हो गया है?
(A) राफेल नडाल
(B) जोफ्रा आर्चर (इंग्लैंड)
(C) विराट कोहली
(D) मेघना शर्मा
Correct Answer : B
किस टेनिस खिलाड़ी ने गत चैम्पियन नोवाक जोकोविच को हराकर 10वीं बार इटैलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट जीत लिया है?
(A) विराट कोहली
(B) मेघना शर्मा
(C) रोहित वर्मा
(D) राफेल नडाल
Correct Answer : D
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) की ओर से विकसित किस कोरोना दवा को लॉन्च किया गया है?
(A) 4-डीजी
(B) 3-डीजी
(C) 5-डीजी
(D) 2-डीजी
Correct Answer : D