Latest and Important Current Affairs Questions 2021 - March 28
हाल ही में भारत और किस देश के मध्य स्थायी सिंधु आयोग (Permanent Indus Commission) की 116वीं बैठक नई दिल्ली में संपन्न हुई?
(A) नेपाल
(B) पाकिस्तान
(C) चीन
(D) रूस
Correct Answer : B
रूस ने हाल ही में 18 देशों के कितने उपग्रहों को सफलतापूर्वक लांच किया?
(A) 38
(B) 40
(C) 50
(D) 55
Correct Answer : A
हाल ही में किस राज्य ने इथेनॉल उत्पादन संवर्धन नीति, 2021 का शुभारंभ किया?
(A) झारखंड
(B) बिहार
(C) पंजाब
(D) दिल्ली
Correct Answer : B
अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊँची चोटी किलिमंजारो पर हाल ही में किन भारतीय पर्वतारोहियों ने 24 घंटे रूककर रिकॉर्ड बनाया है?
(A) रोहताश खिलेरी एवं अनु यादव
(B) राहुल सचदेवा एवं अनिल त्यागी
(C) मोहन अग्रवाल एवं अनुज कुमार
(D) संतोष त्यागी एवं मनोज सिंह
Correct Answer : A
जिस पर बैंक आरबीआई ने रुपये का जुर्माना लगाया है। 15 लाख?
(A) डीबीएस बैंक
(B) यस बैंक
(C) एचडीएफसी बैंक
(D) फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज लि
Correct Answer : D
इंग्लिश काउंटी लंकाशायर ने 2021 रॉयल लंदन कप के लिए भारत के किस बल्लेबाज के विदेशी हस्ताक्षर की घोषणा की है?
(A) श्रेयस अय्यर
(B) रोहित शर्मा
(C) विराट कोहली
(D) हार्दिक पांड्या
Correct Answer : A
भारत और किस देश ने अपने साथ दायर किसी भी अंतरराष्ट्रीय पेटेंट आवेदन के लिए परस्पर ISA / IPEA के रूप में परस्पर कार्य करने के लिए एक दूसरे के कार्यालयों को मान्यता देने पर सहमति व्यक्त की है?
(A) यूएसए
(B) इटली
(C) जर्मनी
(D) जापान
Correct Answer : D