नवीनतम एवं महत्तवपूर्ण करंट अफेयर प्रश्न 2021 - जनवरी 01
हाल ही में, कौन भारत की सबसे युवा मेयर बनी है?
(A) रवीना पाल
(B) आर्या राजेंद्रन
(C) मोनिका दास
(D) अंजलि त्रिपाठी
Correct Answer : B
हाल ही में, किसे ‘राष्ट्रीय तानसेन सम्मान-2020’ से सम्मानित किया गया है?
(A) पं. चन्द्रभान राव
(B) पं. सतीश व्यास
(C) पं. मदनमोहन दास
(D) पं. जगदीश राव
Correct Answer : B
विश्व अल्पसंख्यक दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
(A) 10 जनवरी
(B) 12 मार्च
(C) 18 दिसंबर
(D) 25 जुलाई
Correct Answer : A
निम्न में से किस दिग्गज फिल्म अभिनेता को अमेरिका के न्यू जर्सी में लाइफटाइम अचीवमेंट के अवॉर्डसे सम्मानित किया गया है?
(A) अजय देवगन
(B) सलमान खान
(C) धर्मेंद्र
(D) हर्षवर्धन कपूर
Correct Answer : C
फॉर्मूला वन के किस दिग्गज खिलाड़ी और सात बार के चैंपियन को 20 दिंसबर को बीबीसी का साल का सर्वश्रेष्ट खिलाड़ी चुना गया?
(A) निकी लोदा
(B) लुईस हैमिल्टन
(C) माइकल शूमाकर
(D) सबेस्टियन वीटल
Correct Answer : B
अमेरिकी संसद ने बहुप्रतीक्षित कितने सौ अरब डॉलर का कोरोनो वायरस महामारी सहायता पैकेज कानून पारित कर दिया है?
(A) नौ सौ अरब डॉलर
(B) पांच सौ अरब डॉलर
(C) सात सौ अरब डॉलर
(D) तीन सौ अरब डॉलर
Correct Answer : A
हाल ही में किस देश ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘लीजन ऑफ मेरिट’ पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की?
(A) अमेरिका
(B) नेपाल
(C) चीन
(D) रूस
Correct Answer : A