नवीनतम एवं महत्तवपूर्ण करंट अफेयर प्रश्न 2021 - अप्रैल 24
राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस (National Safe Motherhood Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
(A) 10 जनवरी
(B) 15 फरवरी
(C) 12 जुलाई
(D) 11 अप्रैल
Correct Answer : D
मानव अंतरिक्ष उड़ान का अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day of Human Space Flight) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
(A) 25 अप्रैल
(B) 12 अप्रैल
(C) 12 मई
(D) 10 जनवरी
Correct Answer : B
विश्व धरोहर दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
(A) 20 जनवरी
(B) 15 मार्च
(C) 10 मई
(D) 18 अप्रैल
Correct Answer : D
मिगुएल मारियो डियाज-कैनेल को किस देश के "कम्युनिस्ट पार्टी के पहले सचिव" के रूप में नियुक्त किया गया है?
(A) प्यूर्टो रिको
(B) हैती
(C) मेक्सिको
(D) क्यूबा
Correct Answer : D
हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2021 में किस देश ने टॉप किया है?
(A) जर्मनी
(B) दक्षिण कोरिया
(C) जापान
(D) सिंगापुर
Correct Answer : C
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपने डिजिटल भुगतान को सुविधाजनक बनाने के लिए किस घरेलू भुगतान खिलाड़ी को नियुक्त किया है?
(A) पेटीएम
(B) गूगल पे
(C) जियो भुगतान
(D) फोनपे
Correct Answer : A
RBI के पूर्व गवर्नर का नाम बताइए, जिनका निधन हो चुका है और उन्हें अक्सर "भारतीय बैंकिंग सुधारों का जनक" कहा जाता है?
(A) मैदवोलु नरसिम्
(B) सी रंगराजन
(C) एस वेंकटरमनन
(D) इंद्रप्रसाद गोरधनभाई पटेल
Correct Answer : A