नवीनतम और महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स प्रश्न 2021 - दिसंबर 13 से 15
भारत के हवाई अड्डों में किस वर्ष से फेस रिकग्निशन स्कैनिंग शुरू हो जायेगी?
(A) 2024
(B) 2025
(C) 2022
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : C
भारत और किस देश के बीच हाल ही में एकुवेरिन अभ्यास (Exercise Ekuverin) आयोजित किया गया?
(A) नेपाल
(B) मालदीव
(C) बांग्लादेश
(D) चीन
Correct Answer : B
सरकार ने हाल ही में किस जगह में पारंपरिक 'नमदा शिल्प’ को पुनर्जीवित करने और बढ़ावा देने के लिये एक पायलट परियोजना शुरू की है?
(A) जम्मू-कश्मीर
(B) दिल्ली
(C) तमिलनाडु
(D) बिहार
Correct Answer : A
श्रम और रोज़गार मंत्रालय के मुताबिक, प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन (PM-SYM) पेंशन योजना के तहत लगभग कितने लाख असंगठित श्रमिकों (Unorganised Workers) का पंजीकरण किया गया है?
(A) 16 लाख
(B) 96 लाख
(C) 55 लाख
(D) 46 लाख
Correct Answer : D
हाल ही में श्रीलंका और किस देश ने श्रीलंका के आर्थिक संकट को कम करने में मदद हेतु खाद्य एवं ऊर्जा सुरक्षा पर चर्चा करने हेतु चार सूत्री रणनीति पर सहमति व्यक्त की है?
(A) नेपाल
(B) चीन
(C) भारत
(D) रूस
Correct Answer : C
'नौरोजी: पायनियर ऑफ इंडियन नेशनलिज्म' पुस्तक के लेखक का नाम बताइए।
(A) दीपक कुमार
(B) जसविंदर कालरा
(C) दिनयार पटेल
(D) भोला राम पाटिल
Correct Answer : C
GUVI ने भारतीय महिला क्रिकेटर _________ को अपने ब्रांड एंबेसडर के रूप में साइन किया है।
(A) दीप्ति शर्मा
(B) झूलन गोस्वामी
(C) मिताली राज
(D) स्मृति मंधाना
Correct Answer : D
संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 1986 से अंतरराष्ट्रीय दास प्रथा उन्मूलन दिवस प्रतिवर्ष _________ को मनाया जाता है।
(A) 5th दिसंबर
(B) 4th दिसंबर
(C) 1st दिसंबर
(D) 2nd दिसंबर
Correct Answer : D
हाल ही में किस देश ने जूनियर हॉकी विश्व कप 2021 जीत लिया है?
(A) जर्मनी
(B) जापान
(C) अर्जेंटीना
(D) भारत
Correct Answer : C
हाल ही में न्यूजीलैंड के किस बॉलर ने एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले विश्व के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं?
(A) एजाज पटेल
(B) बेन व्हीलर
(C) काइल जेमीसन
(D) डैरिल मिचेल
Correct Answer : A