नवीनतम एवं महत्तवपूर्ण करंट अफेयर प्रश्न 2020 - सितंबर 24
एपल कंपनी आज से भारत में ऑनलाइन स्टोर की शुरुआत कर रहा है, इस स्टोर को क्या नाम दिया गया है?
(A) एम आई स्टोर ऑनलाइन
(B) एपल स्टोर ऑनलाइन
(C) विवों स्टोर ऑनलाइन
(D) सैमसंग स्टोर ऑनलाइन
Correct Answer : B
यूपी के मुख्यमंत्री ने किस जगह पर 01 हजार एकड़ में फिल्म सिटी बनाने की घोषणा की है?
(A) यमुना एक्सप्रेसवे
(B) दिल्ली एक्सप्रेसवे
(C) बॉम्बे एक्सप्रेसवे
(D) गंगा एक्सप्रेसवे
Correct Answer : A
किस प्रदेश ने दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों के लिए कोविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट एवं दो दिन होटल एवं होम स्टे में ठहरने का प्रतिबन्ध हटा दिया है?
(A) राजस्थान
(B) महाराष्ट्र
(C) उत्तराखंड
(D) पंजाब
Correct Answer : C
नेपाल के पर्वतारोही का 72 साल की उम्र में निधन हो गया उनका नाम क्या था?
(A) टोनी सिंह
(B) रीता शेरपा
(C) राजेश शर्मा
(D) मदन शेरपा
Correct Answer : B
भारतीय नौसेना के इतिहास में पहली बार किन दो महिला अफसरों को युद्धपोत पर तैनात किया जायेगा?
(A) लेफ्टिनेंट कुमुदिनी त्यागी (गाजियाबाद), लेफ्टिनेंट रीति सिंह (हैदराबाद)
(B) लेफ्टिनेंट कुमुदिनी त्यागी (गाजियाबाद)
(C) लेफ्टिनेंट रीति सिंह (हैदराबाद)
(D) लेफ्टिनेंट अरविंद चोरडिया (गाजियाबाद)
Correct Answer : A
हैदराबाद फुलबॉल क्लब ने स्पेन के किस खिलाड़ी के साथ एक साल का करार किया है?
(A) जॉन मेरी
(B) फ्रांसिस्को सैंडजा
(C) मेरी जॉन
(D) डोनाल्ड तृम्प
Correct Answer : B
प्रतिवर्ष ‘अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस’ कब मनाया जाता है?
(A) 21 सितम्बर
(B) 22 सितम्बर
(C) 17 सितम्बर
(D) 20 सितम्बर
Correct Answer : A