Latest and Important Current Affairs Questions 2020 - October 30
27 अक्टूबर को विश्वभर में किस दिवस के रूप में मनाया जाता है?
(A) विश्व ऑडिओविजुअल हेरिटेज दिवस
(B) विश्व हेरिटेज दिवस
(C) विश्व ऑडिओविजुअल दिवस
(D) विश्व रोजगार दिवस
Correct Answer : A
राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान अकादमी की कमेटी ने किस डॉ को डॉ तुलसी दास चुघ अवार्ड 2020 से सम्मानित किया है?
(A) राजेश शर्मा
(B) डॉ सतीश मिश्रा
(C) राजेश वर्मा
(D) संदीप सिंह
Correct Answer : B
केंद्र सरकार ने देश में अनलॉक-५ के तहत सितम्बर में जारी किये गए दिशा निर्देश को कब तक के लिए बढ़ा दिया गया है?
(A) 20 नवंबर
(B) 18 नवंबर
(C) 10 नवंबर
(D) 30 नवंबर
Correct Answer : D
केंद्र सरकार ने किन राज्यों में बाहरी लोगों को फैक्ट्री, घर या दुकान के लिए जमीन खरीदने की मंजूरी प्रदान कर दी है?
(A) पंजाब
(B) जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख
(C) महाराष्ट्र
(D) आसाम
Correct Answer : B
25 वर्ष तक एचडीएफसी की कमान सँभालने वाले आदित्य पुरी ने किसे नए सीईओ की जिम्मेदारी सौंप दी है?
(A) डोनाल्ड सिंह
(B) ब्रुशली राय
(C) शोयब खान
(D) शशिधर जगदीशन
Correct Answer : D
आज के दिन (28 अक्टूबर) को किस दिवस के रूप में मनाया जाता है?
(A) विश्व हेरिटेज दिवस
(B) अंतर्राष्ट्रीय एनिमेशन डे
(C) विश्व ऑडिओविजुअल दिवस
(D) विश्व रोजगार दिवस
Correct Answer : B
उत्तर रेलवे के नए महाप्रबंधक के रूप में किसने कार्यभार संभाल लिया है?
(A) डोनाल्ड सिंह
(B) ब्रुशली राय
(C) शोयब खान
(D) आशुतोष गंगल
Correct Answer : D