Latest and Important Current Affairs Questions 2020 - October 30
अमेरिका ने ताइवान को २.37 अरब डॉलर में किस मिसाइल की डील को मंजूरी दे दी है?
(A) हार्पून मिसाइल
(B) अग्नि
(C) वायु
(D) राफेल
Correct Answer : A
केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा की मजबूती और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के लिए कितने अपराधियों को आतंकवादी घोषित कर दिया है?
(A) 10 अपराधी
(B) 28 अपराधी
(C) 18 अपराधी
(D) 19 अपराधी
Correct Answer : C
आंध्र प्रदेश में किस उत्सव को मनाया जा रहा है?
(A) बन्नी उत्सव
(B) होली उत्सव
(C) दिवाली उत्सव
(D) छट उत्सव
Correct Answer : A
स्ट्रीट वेंडर्स की मदद के लिए शुरू की गयी योजना प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना को लागू करने वाला पहला राज्य बन गया है?
(A) पंजाब
(B) महाराष्ट्र
(C) आसाम
(D) उत्तर प्रदेश
Correct Answer : D
किसे अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया गया है?
(A) डोनाल्ड सिंह
(B) एमी कोनी बैरेट
(C) ब्रुशली राय
(D) शोयब खान
Correct Answer : B
कौन सी राज्य सरकार प्रदेश में मास्क पहनने की अनिवार्यता को लेकर विधानसभा में बिल पेश करेगी?
(A) पंजाब
(B) महाराष्ट्र
(C) आसाम
(D) राजस्थान
Correct Answer : D
सेशेल्स देश के नए राष्ट्रपति के रूप में किसे चुना गया है?
(A) डोनाल्ड सिंह
(B) वेवल रामकलवान
(C) ब्रुशली राय
(D) शोयब खान
Correct Answer : B