Latest and Important Current Affairs Questions 2020 - October 12
6 अक्टूबर 2020 को भारत एवं किस देश के मध्य एग्री-टेक सेमिनार का आयोजन किया गया?
(A) अमेरिका
(B) कनाडा
(C) नेपाल
(D) चीन
Correct Answer : B
नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) का महानिदेशक किन्हें नियुक्त किया गया है?
(A) एम ए गणपति
(B) डी वाघेला
(C) राकेश अस्थाना
(D) राजीव कुमार
Correct Answer : A
केंद्र सरकार ने किस खाद्यान्न की खरीद के लिए लगभग 40,000 किसानों को 1000 करोड़ रुपये का भुगतान किया है?
(A) दाल
(B) चावल
(C) गेंहू
(D) मक्का
Correct Answer : B
कॉर्पैट भारत और किस देश के बीच एक सैन्य अभ्यास है?
(A) भारत
(B) पाकिस्तान
(C) श्री लंका
(D) बांग्लादेश
Correct Answer : D
हाल ही में, किन तीन वैज्ञानिकों को भौतिकी के क्षेत्र में वर्ष 2020 का नोबेल पुरस्कार मिला है?
(A) रोजर पेनरोज, रेनहार्ड गेंजेल और ऐंड्रिया गेज
(B) रोजर पेनरोज, माईकल जोंड और ऐंड्रिया गेज
(C) रेपल ब्रश, माईकल जोंड और ऐंड्रिया गेज
(D) रेपल ब्रश, माईकल जोंड और ऐंड्रिया गेज
Correct Answer : A
विश्व शिक्षक दिवस कब मनाया जाता है?
(A) अक्टूबर 4
(B) 5 अक्टूबर
(C) 3 अक्टूबर
(D) 2 अक्टूबर
Correct Answer : B
एनसीआरबी द्वारा वर्ष 2019 के लिए जारी की गई अपराध रिपोर्ट में महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों के मामले में कौन सा राज्य शीर्ष पर है?
(A) महाराष्ट्र
(B) उत्तर प्रदेश
(C) बिहार
(D) ओडिशा
Correct Answer : B