Latest and Important Current Affairs Questions 2020 - October 03
General knowledge is the only subject for preparing for competitive exam, whose syllabus is quite large, so students who want to succeed in their first attempt are required to study and practice the subject. At the same time, questions related to General Knowledge are commonly asked in any government job examinations. Today we have brought such important questions for you, which will help you in cracking all the competition exam.
I have prepared the Current Affairs Questions 2020 (October 03rd) to increase your General Knowledge level as well as increase your confidence level for competitive exams.
To get previous day questions about current affairs to click on GK Current Affairs.
Students can easily get free general knowledge questions on this platform for online exam practice to obtain good marks in the competitive exams. Current Affairs Mock Test 2019 and Monthly Current Affair.
Current Affairs Questions 2020
Q : अमेरिका की निजी इक्विटी कंपनी सिल्वरलेक पार्टनर्स ने रिलायंस रिटेल में कितने करोड़ रूपए का अतिरिक्त निवेश करने की घोषणा की है?
(A) 1878 करोड़
(B) 6875 करोड़
(C) 1875 करोड़
(D) 2875 करोड़
Correct Answer : C
भारत ने ओडिशा के बालासोर में किस मिसाइल के नए संस्करण का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है?
(A) ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल
(B) राफेल सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल
(C) किसान सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल
(D) स्वीट्वेंर्लै सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल
Correct Answer : A
दिल्ली से मेरठ के बीच बन रहे रैपिड रेल के लिए 50 करोड़ डॉलर का कर्ज किसने मंजूर कर दिया है?
(A) सार्स देशों के बैंक नव किवास बैंक
(B) जी सेवेन देशों के बैंक नव किवास बैंक
(C) संयुक्त राष्ट्र देशों के बैंक नव किवास बैंक
(D) ब्रिक्स देशों के बैंक नव किवास बैंक
Correct Answer : D
सीबीआई की विशेष अदालत ने किस 28 साल पुराने केस में वरिष्ठ नेता लालकृष्ण अडवाणी एवं मुरली मनोहर जोशी सहित 32 लोगों को आरोपमुक्त कर दिया है?
(A) राम मंदिर ढांचा ध्वंस मामला
(B) बाबरी ढांचा ध्वंस मामला
(C) कृष्ण मंदिर ढांचा ध्वंस मामला
(D) संसद ढांचा ध्वंस मामला
Correct Answer : B
स्वच्छ भारत पुरस्कार 2020 में किन राज्यों को पहला एवं दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है?
(A) राजस्थान
(B) मध्य प्रदेश
(C) पंजाब
(D) गुजरात एवं उत्तर प्रदेश
Correct Answer : D
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की कौन से बुक अमेरिका में 24 घंटे में बिकने वाली बेस्ट सेलर बुक बन गयी है?
(A) अनफिनिश्ड
(B) हेमलेट
(C) शेक्सपियर
(D) मोनालिसा
Correct Answer : A
किस देश के राष्ट्रपति एवं उनकी पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए है?
(A) जापान
(B) अमेरिका
(C) चीन
(D) रूस
Correct Answer : B