नवीनतम एवं महत्तव्पूर्ण करंट अफेयर प्रश्न 2020 - मई 21
क्या आप भी SSC CGL,SSC CHSL,UPSC, RPSC, RRB, BANK जैसी सरकारी परीक्षा क्लीयरकरने के इच्छुक हैं? तो जाहिर सी बात है आपको परीक्षा के लिए जी-तोड़ मेहनत शुरु कर देनी चाहिए साथ ही कम से कम एक वर्ष से पहले ही तैयारी में खुद को समर्पित कर देना चाहिए।भारतीय केंद्र सरकार द्वारा आयोजित सरकारी परीक्षाओं के लिए युवाओं को वर्तमान मामलों से संबंधित जीके प्रश्नों के साथ करेंट अफेयर्स का ज्ञान होना आवश्यक हैं।
यहां, हम आपको प्रतिदिन करंट अफेयर्स से जुड़े महत्वपूर्ण जीके प्रश्नों कि प्रश्नोत्तरी (मई 21) प्रदान कर रहे हैं और इन सभी प्रश्नोत्तरी की रोजाना प्रैक्टिस करके अपनी बौद्धिक क्षमता में वृद्धि देख सकते हैं,इसके अलावा आप परीक्षा के समय अंतरात में तीव्रता से प्रश्नों को हल करने की स्पीड भी टेस्ट कर सकते हैं।
To visit for previous blog, click here Current GK Questions.
If you are finding a platform for SSC exam preparation online, click on SSC CGL maths questions and start your preparation with SSC CGL Important Questions. Current Affairs Mock Test 2019 and Monthly Current Affair
Current Affairs Questions 2020
Q : किस कंपनी ने पीपीई किट के लिए भारत की पहली स्वदेशी हॉट एयर सीम सीलिंग मशीनों का अनावरण किया?
(A) मेक पॉवर
(B) एजे आर क्स
(C) प्रांता समाधान
(D) मेडटेक
Correct Answer : A
फीफा फुटसल विश्व कप लिथुआनिया 2020 को किस वर्ष आयोजित करने के लिए पुनर्निर्धारित किया गया है?
(A) 2021
(B) 2022
(C) 2024
(D) 2023
Correct Answer : A
ब्रिक्स देशों के न्यू डेवलपमेंट बैंक ने COVID-19 के प्रसार को रोकने में मदद करने के लिए भारत को $ 1 बिलियन के आपातकालीन सहायता ऋण को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। NDB का मुख्यालय कहाँ है?
(A) बीजिंग
(B) सियोल
(C) शंघाई
(D) कुआलालंपुर
Correct Answer : C
निम्नलिखित में से किस IIT और ड्यूक-NUS मेडिकल स्कूल, सिंगापुर ने अगले 30 दिनों में भारत में विभिन्न राज्यों के लिए संक्रमित लोगों की कुल संख्या का विश्लेषण करने और भविष्यवाणी करने के लिए डेटा विज्ञान मॉडल का इस्तेमाल किया है?
(A) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे
(B) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान भुवनेश्वर
(C) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर
(D) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गुवाहाटी
Correct Answer : D
12 मई, 2020 को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया?
(A) मनोज आहूजा
(B) दिव्या मित्तल
(C) अनीता करवाल
(D) दिनेश कुमार
Correct Answer : A
सेवा उत्कृष्टता श्रेणी के लिए वीएमवेयर 2020 रीजनल पार्टनर ऑफ द ईयर अवार्ड किस संस्था को मिला?
(A) अनुनता
(B) क्वांटा
(C) फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी
(D) फुजित्सु
Correct Answer : A
सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर में 4 जी इंटरनेट सेवाओं की बहाली के लिए एक उच्चस्तरीय समिति गठित करने का आदेश दिया। इस समिति के प्रमुख कौन हैं?
(A) सामंत गोयल
(B) अनिल कुमार गुप्ता
(C) अजय कुमार भल्ला
(D) राजीव गौबा
Correct Answer : C