नवीनतम एवं महत्तवपूर्ण करंट अफेयर प्रश्न 2020 - जून 26

केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के किस जनपद में प्रदेश के चौथे इंटरनैशनल एयरपोर्ट को मंजूरी दे दी है?
(A) राम नगर
(B) कुशीनगर
(C) जयपुर
(D) नागपूर
Correct Answer : B
भारत में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या कितनी हो गयी है?
(A) 5,73,105 (14894 मौतें)
(B) 6,73,105 (14894 मौतें)
(C) 4,73,105 (14894 मौतें)
(D) 7,73,105 (14894 मौतें)
Correct Answer : C
महाराष्ट्र के नए मुख्यसचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(A) संजय कुमार
(B) धोनी
(C) कपिल शर्मा
(D) राजेश कुमार
Correct Answer : A
किस राज्य ने हाल ही में, वर्ष 2020 का ई-पंचायत पुरस्कार जीता है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) हरियाणा
Correct Answer : C
किस राज्य की सरकार ने हाल ही में, छात्रों के लिए ‘एकटू खेलों, एकटू पढ़ों’ नामक योजना शुरू की है?
(A) असम
(B) मणिपुर
(C) तेलंगाना
(D) त्रिपुरा
Correct Answer : A
हाल ही में, हुई घोषणा के अनुसार कुशीनगर UP का कौनसा अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बनेगा?
(A) दूसरा
(B) चौथा
(C) पांचवा
(D) तीसरा
Correct Answer : B
विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस हर वर्ष मनाया जाता है?
(A) 16 मार्च
(B) 12 मार्च
(C) 15 मार्च
(D) 10 मार्च
Correct Answer : C