Latest and Important Current Affairs Questions 2020 - July 23
किस देश ने कोरोना वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल को पूरा करने का दावा किया है?
(A) जापान
(B) अमेरीका
(C) रूस
(D) भारत
Correct Answer : C
भारत सरकार बीईएमल कितने माइन प्लोव की खरीद करेगी?
(A) 5000
(B) 3000
(C) 1500
(D) 4000
Correct Answer : C
विश्व बैडमिंटन संघ ने अध्यक्ष पद के कार्यकाल को कितने बार के लिए सीमित कर दिया है?
(A) चार बार के लिए
(B) सात बार के लिए
(C) आठ बार के लिए
(D) दस बार के लिए
Correct Answer : A
किस राज्य सरकार ने अनुसूचित जातियों के लिए रोजगार योजना “छतरी योजना” शुरू की है?
(A) बिहार
(B) उत्तर प्रदेश
(C) पंजाब
(D) मध्य प्रदेश
Correct Answer : B
भारत को 2021 में किस देश से पी-8 आई विमान प्राप्त होंगे?
(A) अमेरीका
(B) रूस
(C) जापान
(D) ब्रिटेन
Correct Answer : A
DRDO ने हाल ही में, LAC पर निगरानी हेतु एक ड्रोन तैयार किया है, जिसका नाम है?
(A) रक्षक
(B) भारत
(C) भीम
(D) रावण
Correct Answer : B
उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम के नए और पांचवे सदस्य के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(A) न्यायमूर्ति यूयू ललित
(B) चंकी पांडे
(C) जे।सी। बोबले
(D) दीपक सिंह
Correct Answer : A