नवीनतम एवं महत्तवपूर्ण करंट अफेयर प्रश्न 2020 - दिसंबर 14
पूर्व पत्रकार और काॅरपोरेट एग्जिक्यूटिव उदय शंकर को किसके नए प्रेसिडेंट बनने जा रहें हैं?
(A) इंडस्ट्री चैम्बर फिक्की
(B) रक्षा मंत्रलाय
(C) वित्त विभाग
(D) सीबीआई
Correct Answer : A
किस देश ने कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए एक नया संपत्ति क़ानून पास किया है जिसके तहत देश के पूंजीपतियों पर एक ख़ास टैक्स लगया जाएगा?
(A) स्पेन
(B) अर्जेंटीना
(C) रूस
(D) फ्रांस
Correct Answer : C
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने नयी बैग पॉलिसी जारी की है जिसमें बैग का भार निम्न में से कितने किलोग्राम से अधिक नहीं होगा?
(A) 10 kg
(B) 12 kg
(C) 8 kg
(D) 5 kg
Correct Answer : D
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने पेरिस में साल 2024 में होने वाले खेलों में में किस खेल को आधिकारिक तौर पर ओलम्पिक खेलों का दर्जा दे दिया है?
(A) क्रिकेट
(B) कबड्डी
(C) ब्रेकडांस
(D) फुटबॉल
Correct Answer : C
हाल ही में किस देश ने पहली बार अपने "कृत्रिम सूर्य" परमाणु संलयन रिएक्टर को सफलतापूर्वक संचालित किया?
(A) जापान
(B) भारत
(C) चीन
(D) पाकिस्तान
Correct Answer : C
नितिन गडकरी ने किस नदी पर स्थापित नए बने कोइलवर ब्रिज के तीन लेन का उद्घाटन किया?
(A) सोन नदी
(B) गंगा
(C) कोशी नदी
(D) बुरि गंडक नदी
Correct Answer : A
किस बैंक ने अपने ग्राहक के लिए 3 इन 1 अकाउंट लॉन्च किया है?
(A) एसबीआई बैंक
(B) एचडीएफसी बैंक
(C) इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक
(D) कोटक बैंक
Correct Answer : C