लेटेस्ट एवं महत्तवपूर्ण करंट अफेयर प्रश्न 2020 - अगस्त 28
शिक्षा के क्षेत्र में सुधार करने के प्रयासों को लेकर कितने शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए नामित किया गया है?
(A) 48 शिक्षक
(B) 25 शिक्षक
(C) 47 शिक्षक
(D) 85 शिक्षक
Correct Answer : C
निम्नलिखित में से किन्हें हाल ही में तेन्जिंग नॉर्गे नेशनल एडवेंचर अवार्ड 2019′ से सम्मानित किया गया है ?
(A) अभिनन्दन
(B) गजानंद यादव
(C) एस. धामी
(D) दीपक साठे
Correct Answer : B
किस कंपनी ने सर्किल इंटरनेट का अधिग्रहण किया है ?
(A) वी चैट
(B) फेसबूक
(C) गूगल
(D) शेयर चैट
Correct Answer : D
हाल ही में किस राज्य में स्वदेशी एंटी टैंक बम का परीक्षण किया गया है ?
(A) मध्यप्रदेश
(B) ओडिशा
(C) महाराष्ट्र
(D) राजस्थान
Correct Answer : B
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में किस देश के साथ ‘सहयोग की योजना’ पर हस्ताक्षर किए गए हैं ?
(A) अमेरिका
(B) कनाडा
(C) श्रीलंका
(D) इज़राइल
Correct Answer : D
निम्नलिखित में से किस राज्य द्वारा नमथ बसई कार्यक्रम चलाया जा रहा है ?
(A) केरल
(B) तेलंगाना
(C) आंध्रप्रदेश
(D) छत्तीसगढ़
Correct Answer : A
एसबीआई फंड्स का नया सीईओ-एमडी किसे नियुक्त किया गया है?
(A) जाकिर खान
(B) विनय तोमसे
(C) डोनाल्ड तृम्प
(D) नरेंद्र मोदी
Correct Answer : B