लेटेस्ट एवं नवीनतम करंट अफेयर प्रश्न 2020 अगस्त 01
अनलॉक थ्री के तहत सरकार ने स्कूल और कॉलेज कब तक के लिए बंद रखने का आदेश दिया है?
(A) 23 अगस्त 2020
(B) 10 अगस्त 2020
(C) 30 अगस्त 2020
(D) 31 अगस्त 2020
Correct Answer : D
पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष का निधन हो गया उनका नाम क्या था?
(A) व्योमकेश चटर्जी
(B) राहुल मोदी
(C) अमित शाह
(D) सोमेन मित्रा
Correct Answer : D
किस राज्य सरकार ने कौशल विकास में सहयोग के लिए IIT-रोपड़ के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
(A) बिहार
(B) पंजाब
(C) तमिलनाडु
(D) कर्नाटक
Correct Answer : B
केन्द्र सरकार ने हाल ही कितने और चीनी एप्स पर प्रतिबंध लगाया है?
(A) 47
(B) 55
(C) 50
(D) 106
Correct Answer : A
विश्व हेपेटाइटिस दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 28 जुलाई
(B) 28 अगस्त
(C) 28 सितम्बर
(D) 28 जून
Correct Answer : A
किस राज्य सरकार ने डिजिटल अर्थव्यवस्था मिशन के गठन को मंजूरी दी?
(A) कर्नाटक
(B) केरल
(C) आंध्र प्रदेश
(D) तमिलनाडु
Correct Answer : A
अमला शंकर, जिनका हाल ही मे निधन हो गया, किस पेशे से थे?
(A) संगीतकार
(B) गायक
(C) कोरियोग्राफर
(D) निदेशक
Correct Answer : C