नवीनतम और सामान्य जीके प्रश्न
'होम रूल लीग' की स्थापना किसके द्वारा की गई थी?
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) पी.एस. मेहता
(C) एस.एन. बनर्जी
(D) मौलाना अबुल कलाम आज़ाद
Correct Answer : A
'चुनावी बांड' योजना की वैध अवधि क्या है?
(A) 10 दिन
(B) 30 दिन
(C) 20 दिन
(D) 12 दिन
(E) 15 दिन
Correct Answer : E
निम्नलिखित घटनाओं का सही क्रम क्या है?
1 बंगाल का विभाजन
2 जलियांवाला बाग हत्याकांड
3 भारत छोड़ो आंदोलन
4 साइमन कमीशन की रिपोर्ट
(A) 1, 2, 3, 4
(B) 1, 4, 2, 3
(C) 1, 2, 4, 3
(D) 4, 3, 1, 2
Correct Answer : C
निम्नलिखित व्यक्तियों के भारत के राष्ट्रपति चुने जाने का सही क्रम है:
1 एस.राधाकृष्णन
2 राजेंद्र प्रसाद
3 संजीव रेड्डी
4 जाकिर हुसैन
(A) 2, 4, 1, 3
(B) 2, 1, 4, 3
(C) 2 , 1, 3 , 4
(D) 2, 3, 4, 1
Correct Answer : B
भारत में मतदान के दौरान मतदान केन्द्र पर 'मतदाता रजिस्टर' का प्रभारी कौन होता है—
(A) प्रथम मतदान अधिकारी
(B) द्वितीय मतदान अधिकारी
(C) तृतीय मतदान अधिकारी
(D) पीठासीन अधिकारी
Correct Answer : A
किस शासन प्रणाली में कार्यपालिका विधायिका के प्रति उत्तरदायी होती है?
(A) संसदीय सरकार
(B) अध्यक्षीय सरकार
(C) सर्वाधिकारवादी सरकार
(D) सैनिक शासन
Correct Answer : A
भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है?
(A) 25 नवम्बर
(B) 25 सितम्बर
(C) 25 जनवरी
(D) 25 मार्च
Correct Answer : C
'पंचायत राज'व्यवस्था का निम्न में से किसमें उल्लेख है?
(A) संघ सूची
(B) राज्य सूची
(C) समवर्ती सूची
(D) इनमे से कोई नहीं
Correct Answer : B
. यदि राजस्थान लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष / सदस्य इस्तीफा देना चाहता है, तो वह अपना त्याग-पत्र किसे देगा?
(A) मुख्यमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) राज्यपाल
(D) प्रधानमंत्री
Correct Answer : C
भारत के किस राज्य में समान नागरिक संहिता लागू है ?
(A) गोवा
(B) केरल
(C) मेघालय
(D) हरियाणा
Correct Answer : A