प्रतियोगी परीक्षा के लिए भारतीय राजनीति प्रश्न
भारतीय राजनीति जीके प्रश्न
Q : सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है?
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) लोकसभा का सदस्य
(D) राज्यपाल
Correct Answer : A
निम्नलिखित संस्थानों को प्रतिस्थापित करने के लिए NITI आयोग का गठन किया गया है?
(A) योजना आयोग
(B) IRDA
(C) दूरसंचार विभाग
(D) सूचना प्रौद्योगिकी विभाग
Correct Answer : A
मुख्य चुनाव आयुक्त कितनी आयु तक पद ग्रहण कर सकते हैं?
(A) 62 वर्ष
(B) 65 वर्ष
(C) 60 वर्ष
(D) 55 वर्ष
Correct Answer : B
UPSC के अध्यक्ष और अन्य सदस्यों की नियुक्ती किस के द्वारा की जाती है?
(A) प्रधान मंत्री
(B) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(C) भारत के राष्ट्रपति
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : C
स्वतंत्र आधुनिक भारत के इतिहास में पहला गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री कौन था?
(A) मोरारजी देसाई
(B) चरण सिंह
(C) गुलजारी लाल नंदा
(D) विश्वनाथ प्रताप सिंह
Correct Answer : A
किस भाषा में मूल लोकसभा बहस प्रिंट होती है?
(A) हिंदी
(B) अंग्रेजी
(C) संस्कृत
(D) हिंदी और अंग्रेजी दोनों
Correct Answer : D
उत्तर प्रदेश की संसदीय सीटों (राज्यसभा) की संख्या है।
(A) 12
(B) 16
(C) 18
(D) 31
Correct Answer : D
भारत में मतदाता की न्यूनतम आयु है
(A) 15 साल
(B) 18 साल
(C) 21 साल
(D) 25 साल
Correct Answer : B
लोक सभा की निश्चित सदस्य संख्या क्या है?
(A) 541
(B) 543
(C) 545
(D) 556
Correct Answer : C
भारतीय संविधान निम्नलिखित में से कौनसा अधिकार प्रदान नहीं करता है?
(A) समान आवास का अधिकार
(B) समानता का अधिकार
(C) स्वतंत्रता का अधिकार
(D) धर्म पालन का अधिकार
Correct Answer : A