भारतीय राजनीति और संविधान जीके प्रश्न
भारतीय संविधान का कौन सा भाग केंद्र शासित प्रदेशों के बारे में बताता है?
(A) भाग VI
(B) भाग VII
(C) भाग VIII
(D) भाग IX
Correct Answer : C
भारत को एक ‘गणराज्य’ मुख्य रुप से इसलिए माना जाता है, क्योंकि :
(A) राज्याध्यक्ष का चुनाव होता है।
(B) उसे 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्रता मिली थी
(C) उसका अपना लिखित संविधान है।
(D) उसकी सरकार संसदीय प्रणाली के अनुसार है ।
Correct Answer : A
भारतीय संविधान की प्रस्तावना में ‘धर्मनिरपेक्ष’ (Secular)शब्द निम्नलिखित में जोड़ा गया
(A) 41वाँ संशोधन
(B) 42वाँ संशोधन
(C) 43वाँ संशोधन
(D) 44वाँ संशोधन
Correct Answer : B
भारत में राजनीतिक शक्ति का स्रोत है
(A) संविधान
(B) संसद
(C) संसद और राज्य विधान सभाएँ
(D) हम लोग अर्थात् जनता
Correct Answer : D
भारतीय संविधान की प्रस्तावना में निम्नलिखित में से किसका उल्लेख नहीं किया गया है?
(A) न्याय
(B) भ्रातृत्व
(C) वयस्क मताधिकार
(D) स्थिति की समानता
Correct Answer : C
उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की पेंशन किसके लिए प्रभारित की जाती है?
(A) विभिन्न राज्यों की समेकित निधि जहां उन्होंने सेवा की है
(B) भारत की आकस्मिकता निधि
(C) भारत की संचित निधि
(D) उस राज्य की संचित निधि जहां उन्होंने पिछली बार सेवा की थी
Correct Answer : C
बंधुत्व का अर्थ क्या है?
(A) भाईचारे की भावना
(B) पितातुल्य व्यवहार
(C) एकता एवं अखंडता
(D) आर्थिक न्याय का निरसन
Correct Answer : A
निम्नलिखित में संविधान मसौदे समिति के अध्यक्ष कौन थे?
(A) लॉर्ड माउंटबेटन
(B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(C) डॉ. बी.आर. अम्बेडकर
(D) पंडित जवाहरलाल नेहरू
Correct Answer : C
प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे?
(A) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(B) डॉ. बी. आर. अंबेडकर
(C) महात्मा गाँधी
(D) एम. ए. जिन्नाह
Correct Answer : B
किस भारत सरकार अधिनियम’ के तहत पहली बार विधायिका में कुछ निर्वाचित प्रतिनिधित्व की मंजूरी दी गई?
(A) भारत सरकार अधिनियम 1858
(B) भारत सरकार अधिनियम 1909
(C) भारत सरकार अधिनियम1919
(D) भारत सरकार अधिनियम 1935
Correct Answer : B