भारतीय राजनैतिक सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
सामान्य ज्ञान (GK) को लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए सबसे महत्वपूर्ण विषय माना जाता है, जिसके लिए प्रत्येक उम्मीदवार को इससे संबंधित प्रश्नों का अध्ययन और अभ्यास करना आवश्यक होता है। साथ ही, विभिन्न परीक्षाओं में साक्षात्कार को क्रैक करने के लिए जीके आवश्यक है। यदि आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो इस ब्लॉग में दिए गए सामान्य ज्ञान के प्रश्न और उत्तर आपकी तैयारी में मदद करेंगे।
Here are the Indian Politics GK Questions related to General Knowledge for Banks exam and SSC. These Indian Politics GK question of General Knowledge has been asked in competitive exams and there are chances to ask again in other competitive exams.
Practice with Indian Politics GK Questions related to General Knowledge for Bank Exams for better results in exams. Try to solve Indian Politics GK Questions for Bank Exams yourself with the help of answers and check your performance. All the best.
Indian Politics GK Questions
Q : संविधान सभा के सम्मुख किसने संविधान की प्रस्तावना प्रस्तावित की थी ?
(A) सुभाषचन्द्र बोस
(B) पं. जवाहरलाल नेहरू
(C) स्वामी सहजानन्द
(D) महात्मा गांधी
Correct Answer : B
निम्नलिखित में से कौन भारत का लगातार दो बार राष्ट्रपति बना ?
(A) आर. वेंकटमन
(B) राजेन्द्र प्रसाद
(C) वी. वी. गिरि
(D) राधाकृष्णन
Correct Answer : B
गोआ भारतीय गणतन्त्र का एक हिस्सा कब बनाया गया ?
(A) 1961
(B) 1947
(C) 1950
(D) 1963
Correct Answer : A
केन्द्र-राज्यों के प्रशासनिक संबंध भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में दिए गए हैं ?
(A) 256-263
(B) 250-280
(C) 352-356
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : A
Explanation :
केंद्र और राज्यों के बीच प्रशासनिक संबंध भारत के संविधान के अनुच्छेद 256 से अनुच्छेद 263 के तहत बताए गए हैं।
निम्नलिखित में से कौन सीमान्त गांधी के नाम से जाने जाते हैं ?
(A) लॉर्ड माउण्टबेटन
(B) सरदार पटेल
(C) ख़ान अब्दुल ग़फ़्फ़ार ख़ान
(D) लॉर्ड डलहौजी
Correct Answer : C
'फूट डालो और राज करो' की नीति अपनाई थी ?
(A) लॉर्ड माउण्टबेटन
(B) लॉर्ड विलियम बेंटिंक
(C) लॉर्ड कर्जन
(D) लॉर्ड क्रिप्स
Correct Answer : C