भारतीय राजनीतिक सामान्य ज्ञान प्रश्न
निम्नलिखित में से किस तरह से भारतीय नागरिकता प्राप्त की जा सकती है ?
(A) जन्म
(B) पंजीकरण
(C) वंशानुगत
(D) ये सभी
Correct Answer : D
निम्नलिखित में से कौन-सा अधिकार भारतीय संविधान के अनुच्छेद ३२ के अन्तगर्त प्रवर्तित किये जा सकता हैं ?
(A) मौलिक अधिकार
(B) संवैधानिक अधिकार
(C) सांविधिक अधिकार
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : D
भारतीय संविधान की अस्पृश्यता उन्मूलन से सम्बन्धित अनुच्छेद है ?
(A) अनुच्छेद 22
(B) अनुच्छेद 12
(C) अनुच्छेद 17
(D) अनुच्छेद 18
Correct Answer : C
संसदीय शासन प्रणाली में वास्तविक कार्यप्रालिका शक्ति किसके पास होती है ?
(A) संसद
(B) प्रधानमंत्री
(C) राष्ट्रपति
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : B
निम्नोक्त समादेशों में से कौन सा समादेश किसी अवैध व्यक्ति से सरकारी पद को बचाने के लिए जारी किया जाता है ?
(A) परमादेश
(B) अधिकार पृच्छा
(C) उत्प्रेषण
(D) निषेधाज्ञा
Correct Answer : B
भाषीय आधार पर राज्यों का पुनगर्ठन किस वर्ष किया गया ?
(A) 1905
(B) 1956
(C) 1971
(D) 1962
Correct Answer : B
नए राज्य के गठन अथवा सीमा में परिवर्तन करने का अधिकार किसको है ?
(A) मंत्रिमण्डल
(B) संसद
(C) प्रधानमंत्री
(D) राष्ट्रपति
Correct Answer : B
निम्नलिखित में से उच्चतम न्यायालय की सबसे पहली महिला न्यायाधीश कौन थी ?
(A) सुनन्दा भण्डारे
(B) इन्दिरा जयसिंह
(C) फतिमा बीवी
(D) लीला सेठ
Correct Answer : C
पंचायती राज संस्थाओं के मध्यवर्ती स्तर एवं संबंधित राज्य के त्रुटिपूर्ण युग्म को पहचानिए-
(A) क्षेत्र पंचायत - उत्तरप्रदेश
(B) पंचायत समिति - मध्यप्रदेश
(C) तालुका पंचायत - गुजरात
(D) मंडल पंचायत - कर्नाटक
Correct Answer : B
Explanation :
मध्य प्रदेश में ग्राम स्तर पर ग्राम पंचायत, मध्यवर्ती (ब्लॉक) स्तर पर जनपद पंचायत और जिला स्तर पर जिला पंचायत के साथ त्रिस्तरीय पंचायत प्रणाली है।
निम्नलिखित में से कौन किसी राज्य का क्षेत्र घटा या बढ़ा सकता है ?
(A) संसद
(B) क्षेत्रीय परिषद्
(C) राजव्यवस्था
(D) राष्ट्रपति
Correct Answer : A