Indian History Questions for Competitive Exams
History GK Questions
Q : दक्कन का पठार कितने भारतीय राज्यों में फैला हुआ है?
(A) 8
(B) 6
(C) 3
(D) 5
Correct Answer : A
निम्नलिखित में से किसने सोमनाथ मंदिर पर आक्रमण किया?
(A) इल्तुतमिश
(B) महमूद गजनी
(C) मोहम्मद गौरी
(D) मोहम्मद गौरी
Correct Answer : B
सिंध पर विजय प्राप्त करने वाले अरब सेना के सेनापति का नाम बताइए?
(A) अल-हजाज
(B) कुतुबुद्दीन ऐबक
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) मोहम्मद बिन कासिम
Correct Answer : D
अभिलेखों में किस शासक का उल्लेख पियदसी एवं देवानामप्रिय के रूप में किया गया है?
(A) चंद्रगुप्त विक्रमादित्य
(B) चंद्रगुप्त मौर्य
(C) अशोक
(D) कनिष्क
Correct Answer : C
निम्नलिखित में से किस एक अभिलेख में अशोक के व्यक्तिगत नाम का उल्लेख मिलता है?
(A) रुमिनदेई स्तंभ
(B) भाब्रू शिलालेख
(C) मास्की शिलालेख
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : C
कलिंग युद्ध की विजय तथा क्षतियों का वर्णन अशोक के किस शीलालेख मे है?
(A) शिलालेख I
(B) शिलालेख III
(C) भाब्रू शिलालेख
(D) शिलालेख XIII
Correct Answer : D
इंडिका का लेखक कौन था?
(A) सुकरात
(B) जस्टिन
(C) मेगस्थनीज
(D) हेरोडोटस
Correct Answer : C
विक्रम संवत कब से प्रारंभ हुआ ?
(A) 78 ई.पू.
(B) 57 ई.पू.
(C) 78 ई.
(D) 57 ई.
Correct Answer : B
अकबर का मकबरा निम्नलिखित में से किस स्थान पर स्थित है?
(A) अमरकोट
(B) लाहौर
(C) दिल्ली
(D) आगरा
Correct Answer : D
खिलाफत आंदोलन कब शुरू हुआ है?
(A) 1929
(B) 1909
(C) 1919
(D) 1908
Correct Answer : C