Indian History Questions for Competitive Exams
पानीपत की पहली लड़ाई किसके बीच लड़ी गई थी?
(A) बाबर और लोदी
(B) अकबर और हेमू
(C) मुगल और ब्रिटिश
(D) अकबर और लोदी
Correct Answer : A
पानीपत की दूसरी लड़ाई किसके बीच लड़ी गई थी?
(A) बाबर और लोदी
(B) अकबर और हेमू
(C) मुगल और ब्रिटिश
(D) अकबर और लोदी
Correct Answer : B
मद्रास के संस्थापक कौन थे?
(A) फ्रांसिस
(B) लॉर्ड डलहौजी
(C) सर जॉन चाइल्ड
(D) रॉबर्ट क्लाइव
Correct Answer : A
दादा साहब फाल्के पुरस्कार किस वर्ष में स्थापित किया गया था?
(A) 1963
(B) 1965
(C) 1967
(D) 1969
Correct Answer : D
किसने बंबई में अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के दौरान 'करो या मरो' का नारा दिया था और 'भारत छोड़ो' प्रस्ताव की पुष्टि की थी?
(A) महात्मा गांधी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) सुभाष चंद्र बोस
(D) जयप्रकाश नारायण
Correct Answer : A
पूना पैक्ट किसके बीच हस्ताक्षरित था?
(A) गांधी जी और लॉर्ड इरविन
(B) गांधी जी और जिन्ना
(C) गांधी जी और एस.सी. बोस
(D) गांधी जी और अंबेडकर
Correct Answer : D
निम्नलिखित में से किसने सिख गुरुओं ने अमृतसर की नींव रखी थी?
(A) गुरु अमर दास
(B) गुरु राम दास
(C) गुरु अर्जन देव
(D) गुरु हर गोविंद
Correct Answer : B
भारत में कैबिनेट मिशन किस वर्ष में आया था?
(A) 1942
(B) 1943
(C) 1945
(D) 1946
Correct Answer : D
पंचायती राज के अंतर्गत आता है ...
(A) अवशिष्ट सूची
(B) समवर्ती सूची
(C) राज्य सूची
(D) संघ सूची
Correct Answer : C
पाणिनि थे ……
(A) एक यूनानी दार्शनिक
(B) एक भारतीय खगोलशास्त्री और प्रसिद्ध गणितज्ञ
(C) वैदिक काल का एक संस्कृत व्याकरण
(D) प्राचीन काल के महान कवि।
Correct Answer : C