Indian History Questions for Competitive Exams
गौतम बुद्ध ने किस स्थान पर अपना पहला उपदेश दिया था?
(A) राजगृह
(B) सारनाथ
(C) वैशाली
(D) वल्लभी
Correct Answer : B
निम्नलिखित में से किस हिन्दू दर्शन प्रणाली पर की 9 वीं शताब्दी ईस्वी में शंकराचार्य ने भाष्य लिखा था?
(A) न्याय
(B) उत्तर मीमांसा
(C) सांख्य
(D) वैशेषिक
Correct Answer : B
निम्नलिखित में से किस वैदिक ग्रंथ में पहली बार पूर्वी और पश्चिमी समुद्रों का उल्लेख किया गया है?
(A) गोपथ ब्राह्मण
(B) कौस्तुकी ब्राह्मण
(C) तांड्य ब्राह्मण
(D) शतपथ ब्राह्मण
Correct Answer : D
मीर हसन देहलवी निम्नलिखित में से किसके दरबार में थे?
(A) मुहम्मद बिन तुगलक
(B) फिरोज तुगलक
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) मुबारक खिलजी
Correct Answer : C
भारत का पहला डायनासोर संग्रहालय किस राज्य में स्थित है?
(A) गुजरात
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश
(D) हिमाचल प्रदेश
Correct Answer : A
हाल ही में निम्नलिखित में से किस स्कूल के छात्र ने आठ क्षुद्रग्रहों का पता लगाया?
(A) द एशियन स्कूल
(B) धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल
(C) इकोले ग्लोबल इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल
(D) जवाहर नवोदय विद्यालय
Correct Answer : D
गुरु अर्जुनदेव समकालीन थे ?
(A) बाबर
(B) शाहजहाँ
(C) अकबर
(D) जहाँगीर
Correct Answer : D
किस मुगल शाशक को 'आलमगीर' कहा जाता था ?
(A) औरंगजेब
(B) जहाँगीर
(C) अकबर
(D) शाहजहाँ
Correct Answer : A
हल्दीघाटी का युद्ध कब लड़ा गया ?
(A) 1550
(B) 1576
(C) 1650
(D) 1701
Correct Answer : B
._____ को 'द लाइट ऑफ एशिया' के नाम से भी जाना जाता है।
(A) रुमी
(B) बुद्ध
(C) गांधी
(D) स्वामी विवेकानंद
Correct Answer : B
Explanation :
गौतम बुद्ध को 'एशिया का प्रकाश' और 'प्रबुद्ध व्यक्ति' के रूप में जाना जाता है। गौतम बुद्ध ने मानव जीवन की शारीरिक और मानसिक स्थितियों के महत्व का उपदेश दिया।