एसएससी परीक्षा के लिए भारतीय इतिहास के प्रश्न और उत्तर
बीबी का मकबरा किसके द्वारा बनवाया गया था ?
(A) बाबर
(B) औरंगजेब
(C) हुमायूँ
(D) आजम शाह
Correct Answer : B
प्राचीन भारत में मगध की राजधानी क्या थी?
(A) राजगीर
(B) वैशाली
(C) वाराणसी
(D) पाटलिपुत्र
Correct Answer : D
स्वदेशी आंदोलन को आधिकारिक तौर पर घोषित किया गया था –
(A) 26 फरवरी, 1906
(B) 18 जुलाई,1905
(C) 15 दिसंबर, 1905
(D) 7 अगस्त , 1905
Correct Answer : D
विजयनगर साम्राज्य का पहला राजा कौन था?
(A) हरिहर प्रथम
(B) राम देवराय
(C) बुकराया
(D) कृष्णदेवराय
Correct Answer : A
प्लासी की लड़ाई का नेतृत्व कौन करता है?
(A) वारेन हेस्टिंग
(B) जेम्स हार्टली
(C) रॉबर्ट क्लाइव
(D) लॉर्ड डलहौजी
Correct Answer : A
‘पंचतंत्र’ के रचनाकार कौन है?
(A) वाल्मीकि
(B) वेदव्यास
(C) विष्णु शर्मा
(D) तुलसीदास
Correct Answer : C
Explanation :
1. विष्णु शर्मा 'पंचतंत्र' के लेखक और भारतीय विद्वान हैं।
2. पंचतंत्र का तात्पर्य अंतरसंबंधी पशु दंतकथाओं के प्राचीन भारतीय संग्रह से है और इसे मूल रूप से संस्कृत भाषा में लिखा गया था।
3. इसे 200 ईसा पूर्व के आसपास लिखा गया था और यह सबसे पुराने जीवंत ग्रंथों में से एक है।
4. पंचतंत्र का अन्य भाषाओं जैसे फारसी, सीरियाई और अरबी भाषाओं में अनुवाद किया गया था।
पुस्तक ‘कथासरितसागर’ किसने लिखी थी ?
(A) सोमेश्र्वर III
(B) कल्हण
(C) पृथ्वीराज चौहान
(D) सोमदेव
Correct Answer : D
Explanation :
कथासरित्सागर विश्वकथा साहित्य को भारत की अनूठी देन है। यह संस्कृत कथा साहित्य का शिरोमणि ग्रंथ है, जिसकी रचना कश्मीरी पंडित सोमदेव भट्ट ने की थी। 'कथासरित्सागर' को गुणाढ्य की 'बृहत्कथा' भी कहा जाता है। यह सबसे पहले प्राकृत भाषा में लिखा गया था। 'वृहत्कथा' संस्कृत साहित्य की परंपरा को सर्वाधिक प्रभावित करने वाला ग्रन्थ है। गुणाढ्य को वाल्मीकि और व्यास के समान ही आदरणीय भी माना है।
आज़ादी की रेलगाड़ी और स्टेशन का उद्घाटन कहां किया गया है?
(A) मुंबई
(B) कोलकाता
(C) सूरत
(D) दिल्ली
Correct Answer : D
कौन सी नदी कृष्णा नदी की सहायक नहीं है?
(A) तुंगभद्रा
(B) अमरावती
(C) घाटप्रभा
(D) मालप्रभा
Correct Answer : B
Explanation :
ये सभी नदीयाँ कृष्णा नदी की सहायक है।
- तुंगभद्रा
- घाटप्रभा
- मालप्रभा
नेहरू ने यह किस अधिवेशन में कहा था कि, "मैं राष्ट्रवादी हूँ और मुझे राष्ट्रवादी होने पर गर्व है।"-
(A) 1936 के फैजपुर अधिवेशन
(B) 1929 के लाहौर अधिवेशन
(C) 1942 के बम्बई अधिवेशन
(D) 1937 के कोलकाता अधिवेशन
Correct Answer : C