भारतीय इतिहास जीके प्रश्न और उत्तर
किस गवर्नर जनरल का संबंध डॉक्ट्रिन ऑफ लैप्स से है?
(A) लॉर्ड रिपन
(B) लॉर्ड डलहौजी
(C) लॉर्ड बेंटिक
(D) लॉर्ड कर्जन
Correct Answer : B
बक्सर का युद्ध निम्नलिखित में से किस वर्ष लड़ा गया था ?
(A) 1764
(B) 1766
(C) 1767
(D) 1761
Correct Answer : A
अंग्रेजों को बंगाल, बिहार और उड़ीसा की दीवानी देने का फ़रमान किसने जारी किया था?
(A) अहमद शाह
(B) बहादुर शाह
(C) फर्रुखसियर
(D) शाह आलम द्वितीय
Correct Answer : D
निम्नलिखित में से कौन बंगाल का प्रथम गवर्नर जनरल था?
(A) रॉबर्ट क्लाइव
(B) विलियम बेंटिक
(C) मार्क्वेस वेलेस्ली
(D) वारेन हेस्टिंग्स
Correct Answer : D
निम्नलिखित में से किस भारतीय को रॉबर्ट क्लाइव ने बिहार का उप दीवान नियुक्त किया था?
(A) ओमी चंद
(B) माणिक चंद
(C) राय दुर्लभ
(D) राजा शिताब राय
Correct Answer : D
निम्नलिखित का मिलान कीजिए
सूची-I सूची-II
A. लॉर्ड क्लाइव 1. सहायक संधि
B. लॉर्ड वेलेस्ली 2. भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम
C. लॉर्ड डलहौजी 3. चूक का सिद्धांत
D. लार्ड कर्जन 4. बंगाल में दोहरी सरकार
कोड: A B C D
(a) 2 3 4 1
(b) 4 1 3 2
(c) 4 3 2 1
(d) 1 4 2 3
(A) a
(B) b
(C) c
(D) d
Correct Answer : B
गुरु नानक देव ने किसके शासनकाल में सिख धर्म की स्थापना की थी?
(A) फिरोज शाह तुगलक
(B) सिकंदर लोदी
(C) हुमायूँ
(D) अकबर
Correct Answer : B
अभिकथन (ए): शाह आलम द्वितीय ने अपनी राजधानी से दूर सम्राट के रूप में प्राम्भिक वर्ष बिताए
कारण (R) : उत्तर-पश्चिम सीमांत क्षेत्र से विदेशी आक्रमण का हमेशा खतरा बना रहता था।
(A) A और R दोनों सत्य हैं लेकिन R, A की सही व्याख्या है
(B) A और R दोनों सत्य हैं लेकिन R, A की सही व्याख्या नहीं है
(C) A सही है लेकिन R गलत है
(D) A गलत है लेकिन R सही है
Correct Answer : C
स्थायी बंदोबस्त की एक विशेषता थी
(A) जमींदारी प्रणाली
(B) रैयतवाड़ी व्यवस्था
(C) महालवारी प्रणाली
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : A
निम्नलिखित भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों में से किसने भारत की प्रति व्यक्ति आय का अनुमान लगाने का प्रयास किया?
(A) गोपाल कृष्ण गोखले
(B) फिरोज शाह मेहता
(C) सुरेंद्रनाथ बनर्जी
(D) दादाभाई नौरोजी
Correct Answer : D