प्रतियोगी परीक्षा के लिए भारतीय इतिहास के सामान्य ज्ञान के प्रश्न
ऋग्वेद में अघन्य शब्द का प्रयोग किसके लिए किया गया था ?
(A) ब्राह्मण
(B) पुरोहित
(C) स्त्री
(D) गाय
Correct Answer : D
सिकन्दर के आक्रमण के समय उत्तर भारत पर निम्नलिखित राजवंशों में किस एक का शासन था ?
(A) नन्द
(B) कण्व
(C) शुंग
(D) मौर्य
Correct Answer : A
निम्नांकित में से किस स्रोत में प्राचीन भारत के सोलह महाजनपदों का उल्लेख है ?
(A) अंगुत्तर निकाय
(B) दिव्यावदान
(C) ऋग्वेद
(D) सुत्तपिटक
Correct Answer : A
निम्नलिखित में से किसने 1893 में गणपति महोत्सव की शुरुआत की और इस तरह इसे राष्ट्रीय चरित्र दिया?
(A) लोकमान्य तिलक
(B) विनोबा भावे
(C) गणेश दामोदर सावरकर
(D) नाना पाटिल
Correct Answer : A
अलीपुर षड्यंत्र मामले में निम्नलिखित में से किसने अरबिंदो घोष का बचाव किया था?
(A) जवाहर लाल नेहरू
(B) चितरंजन दास
(C) तेज बहादुर सप्रू
(D) मोतीलाल नेहरू
Correct Answer : B
सिक्ख धर्म का संस्थापक किसे माना जाता है ?
(A) गुरु नानक
(B) गुरु गोविन्द सिंह
(C) तेगबहादुर
(D) अर्जुन देव
Correct Answer : A
किस सिक्ख गुरु की मृत्यु के लिए औरंगजेब जिम्मेदार है ?
(A) गुरु तेग बहादुर
(B) गुरु गोविंद सिंह
(C) गुरु अंगददेव
(D) गुरु रामदास
Correct Answer : A
प्रसिद्ध विजय विट्ठल मंदिर जिसके 56 तक्षित स्तंभ संगीतमय स्वर निकालते हैं, कहाँ अवस्थित है ?
(A) बेलूर
(B) श्रीरंगम
(C) हम्पी
(D) भद्राचलम
Correct Answer : C
सिंधु घाटी सभ्यता के लोगों का मुख्य व्यवसाय क्या था ?
(A) व्यापर
(B) कृषि
(C) शिकार
(D) पशुपालन
Correct Answer : A
निम्नलिखित में से कौन मूलतः जल या समुद्र का देवता था ?
(A) इंद्र
(B) नासत्य
(C) वरुण
(D) मित्र
Correct Answer : C