भारतीय सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर
निम्नलिखित में कौन सी गुफाएँ महाराष्ट्र में नहीं हैं?
(A) बाघ की गुफाएं
(B) भज की गुफाएं
(C) बेडसा की गुफाएं
(D) ऐलोरा की गुफाएं
Correct Answer : A
शाहरुख़ खान एवं संजय दत्त के बाद निम्न में से किस भारतीय को दुबई ने गोल्डन वीजा जारी किया है?
(A) सानिया मिर्जा
(B) करिश्मा कपूर
(C) हिमा दास
(D) पीवी सिंधु
Correct Answer : A
भारत के अलावा तमिल भाषा कहाँ की आधिकारिक भाषा है?
(A) श्रीलंका और सिंगापुर
(B) मॉरिशस और सिंगापुर
(C) श्रीलंका और मलेशिया
(D) इंडोनेशिया और मलेशिया
Correct Answer : A
भारत के किन दो राज्यों में थोरियम पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है?
(A) केरल व तमिलनाडु
(B) केरल व राजस्थान
(C) केरल व ओडिशा
(D) केरल व आंध्र प्रदेश
Correct Answer : B
पृथ्वी राज विजय का लेखक कौन है ?
(A) चंदबरदाई
(B) पृथ्वी राज चौहान
(C) जयानक
(D) नयनचंद सूरी
Correct Answer : C
अमरावती जलाशय भारत के किस राष्ट्रीय उद्यान में स्थित है?
(A) पम्पदुम शोला राष्ट्रीय उद्यान
(B) मुदुमलाई राष्ट्रीय उद्यान
(C) इंदिरा गाँधी वन्यजीव अभ्यारण्य
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Correct Answer : C
काचिन पहाड़ियां भारत की किस देश के साथ सीमा का निर्माण करती हैं?
(A) म्यांमार
(B) नेपाल
(C) चीन
(D) भूटान
Correct Answer : A
निम्नलिखित में कौन से संत मोची का कार्य करते थे?
(A) सूरदास
(B) तुलसीदास
(C) मलूकदास
(D) रैदास
Correct Answer : D
संगम साहित्य के संरक्षक कौन थे?
(A) नायक
(B) चंदेल
(C) पांड्य
(D) सोलंकी
Correct Answer : C
स्रोत स्थल से गंतव्य तक पैकेटों को स्थानांतरित करने के मार्ग का निर्णय करने के लिए किस कलनविधि का प्रयोग किया जाता है?
(A) मार्ग निर्देश
(B) पथ निर्धारण
(C) चयन
(D) निर्देशन
Correct Answer : A