एसएससी परीक्षा के लिए भारतीय सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर
कारागार धार्मिक लोकनृत्य सम्बन्धित है ?
(A) पंजाब
(B) कर्नाटक
(C) तमिलनाडु
(D) केरल
Correct Answer : C
स्वतन्त्र भारत का पहला रेल बजट किन्होंने प्रस्तुत किया था?
(A) George Stephenson
(B) अब्दुल रहीम
(C) जॉन मथाई
(D) अन्य
Correct Answer : C
भारत में रेल का आरम्भ किस सन में हुआ?
(A) 1953
(B) 1853
(C) 1895
(D) 1858
Correct Answer : B
VINBAX 2018 किन देशों के बीच होने वाला संयुक्त सैन्य अभ्यास है?
(A) भारत और वियतनाम
(B) उत्तरी कोरिया और जापान
(C) भारत और बांग्लादेश
(D) पाकिस्तान और चीन
Correct Answer : A
‘वर्ल्ड सोशल प्रोटेक्शन रिपोर्ट’ किसके द्वारा प्रकाशित किया जाता है?
(A) वर्ल्ड बैंक
(B) इंटरनेशनल लेबर आर्गेनाईजेशन
(C) आई.एम.एफ़.
(D) वर्ल्ड इकनोमिक फोरम
Correct Answer : B
मई 2017 में हड़प्पा सभ्यता-पूर्व की वस्तुओं से सम्बंधित कालीबंगा संग्रहालय समाचारों में रहा, क्या आप बता सकते हैं ये संग्रहालय किस राज्य में है?
(A) गुजरात
(B) राजस्थान
(C) उत्तर प्रदेश
(D) केरल
Correct Answer : B
महायान बौद्ध धर्म के संदर्भ में, भविष्य का बुद्ध ___ है?
(A) क्रकचंदा
(B) अमिताभ
(C) मैत्रेय
(D) कनक मुनि
Correct Answer : C
निम्नलिखित में से कौन-सा एक देवनृत्य है ?
(A) कुचिपुड़ी
(B) कथकली
(C) मोहिनीअट्टम
(D) भांगरा
Correct Answer : A
राग 'मियाँ की मल्हार' का रचियता किसे माना जाता है ?
(A) अमीर खुसरो
(B) तानसेन
(C) स्वामी हरिदास
(D) बैजू बावड़ा
Correct Answer : B
अकबर के शाशन काल में भूराजस्व सुधारों के लिए कौन उत्तरदायी थी ?
(A) टोडरमल
(B) बिहारीमल
(C) जयसिंह
(D) बीरबल
Correct Answer : A