भारतीय संविधान सामान्य ज्ञान प्रश्न एसएससी परीक्षा हेतु
भारतीय सीमा पर पूर्व से पश्चिम की ओर स्थित निम्नलिखित दरों को व्यवस्थित करें-
(A) दीफ, जेलेप ला, नीति, रोहतांग ला
(B) जेलेप ला, रोहतांग ला, दीपू, नीति
(C) जेलेप ला, नीति, दीपू, रोहतांग ला
(D) रोहतांग ला, जेलेप ला, दीफ, नीति
Correct Answer : A
भारत का "महासागरीय राष्ट्रीय उद्यान" स्थित है
(A) सुंदरबन
(B) चिल्का झील
(C) निकोबार द्वीप समूह
(D) कच्छ
Correct Answer : D
विकासशील देशों में मानव बसावट से जुड़ी समस्या है-
(A) शहरी झोंपड़पट्टी
(B) शुद्ध पेयजल की समस्या
(C) निम्न स्वास्थ्य स्तर
(D) ये सभी
Correct Answer : D
भागीरथी और अलकनंदा नदी के संगम पर स्थित नगर है-
(A) रुद्रप्रयाग
(B) देवप्रयाग
(C) विष्णुप्रयाग
(D) कर्णप्रयाग
Correct Answer : B
Explanation :
देवप्रयाग : भारत के उत्तराखण्ड राज्य के टिहरी गढ़वाल ज़िले में स्थित एक नगर है। यह पंच प्रयाग में से एक है और यहाँ अलकनन्दा नदी का भागीरथी नदी से संगम होता है।
अलकनंदा और भागीरथी नदी का संगम कहाँ है-
(A) देवप्रयाग
(B) रुद्रप्रयाग
(C) विष्णुप्रयाग
(D) कर्णप्रयाग
Correct Answer : A
Explanation :
देवप्रयाग : भारत के उत्तराखण्ड राज्य के टिहरी गढ़वाल ज़िले में स्थित एक नगर है। यह पंच प्रयाग में से एक है और यहाँ अलकनन्दा नदी का भागीरथी नदी से संगम होता है।
गंगा नदी में कोलिफार्म जीवाणुओं का प्रचुर मात्रा में होने का मुख्य कारण है:
(A) मृतकों के शवों को जल में बहाना।
(B) इलेक्ट्रोप्लेटिंग उद्योगों द्वारा उत्पादित रासायनिक उत्सर्जन जल में बहाना।
(C) कपड़े धोना।
(D) मृतकों की राख बहाना।
Correct Answer : A
भागीरथी और अलकनंदा नदी कहाँ मिलती हैं-
(A) कर्णप्रयाग
(B) देवप्रयाग
(C) रुद्रप्रयाग
(D) गंगोत्री
Correct Answer : B
Explanation :
देवप्रयाग : भारत के उत्तराखण्ड राज्य के टिहरी गढ़वाल ज़िले में स्थित एक नगर है। यह पंच प्रयाग में से एक है और यहाँ अलकनन्दा नदी का भागीरथी नदी से संगम होता है।
निम्नलिखित में से कौन सा एक वायुमंडल में पार्थिव विकिरण को अवशोषित करने के मुख्य रूप से उत्तरदायी है?
(A) ऑक्सीजन
(B) ओजोन
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) नाइट्रोजन
Correct Answer : C
क्षुद्र ग्रह बीच-बीच में सूर्य की परिक्रमा करते हैं :
(A) पृथ्वी और मंगल
(B) मंगल और गुरु
(C) गुरु और शनि
(D) शनि और यूरेनस
Correct Answer : B
भारत में सर्वाधिक वनक्षेत्र वाला राज्य है-
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) हरियाणा
(C) मध्य प्रदेश
(D) असम
Correct Answer : C