भारतीय सेना सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
हाल ही में चर्चा में आया/आये “KIC 9832227” है ?
(A) अन्तरिक्ष में एक दूसरे की परिक्रमा करते दो सितारे
(B) धूमकेतु
(C) बृहस्पति का नया उपग्रह
(D) एक आकाशगंगा
Correct Answer : A
पृथ्वी अपने अक्ष (axis) पर कितने समय में एक चक्कर लगाती है ?
(A) 23 घंटे, 59 मिनट और कुछ seconds
(B) 22 घंटे, 16 मिनट और कुछ seconds
(C) 24 घंटे, 36 मिनट और कुछ seconds
(D) 23 घंटे, 56 मिनट और कुछ seconds
Correct Answer : D
सामान्यतः प्रतिवर्ष संसद के कितने सत्र या अधिवेशन होते हैं ?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
Correct Answer : C
VINBAX 2018 किन देशों के बीच होने वाला संयुक्त सैन्य अभ्यास है?
(A) भारत और वियतनाम
(B) उत्तरी कोरिया और जापान
(C) भारत और बांग्लादेश
(D) पाकिस्तान और चीन
Correct Answer : A
"हवा महल" कहाँ स्थित है?
(A) उदयपुर
(B) जैसलमेर
(C) चितौड़गढ़
(D) जयपुर
Correct Answer : D
"बुलंद दरवाजा (Buland Darwaza)" कहाँ स्थित है ?
(A) दिल्ली
(B) फ़तेहपुर सीकरी
(C) मेरठ
(D) लखनऊ
Correct Answer : B