भारतीय प्राचीन इतिहास प्रश्नोत्तरी
‘ऋग्वेद’ में सबसे प्रमुख देवता कौन हैं?
(A) इंद्र
(B) अग्नि
(C) पशुपति
(D) विष्णु
Correct Answer : A
मोहनजोदड़ो और हड़प्पा के अवशेष संकेत देते हैं कि ये शानदार और योजनागत अच्छी तरह से बनाई गई __थी।
(A) कृषि नगरें
(B) धार्मिक नगरें
(C) व्यापारिक नगरें
(D) तटीय नगरें
Correct Answer : C
सिंधु घाटी सभ्यता में, लोथल निम्नलिखित में से किसके लिए प्रसिद्ध था?
(A) चट्टान से निर्मित स्थापत्य
(B) बंदरगाह
(C) कपास की खेती
(D) मिट्टी के पात्र
Correct Answer : B
हड़प्पाई स्थल “मांडा” किस नदी के किनारे स्थित था?
(A) चेनाब
(B) सतलज
(C) रावी
(D) सिंधु
Correct Answer : A
Explanation :
मांडा, जम्मू से 28 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में पीर पंजाल पर्वतमाला की तलहटी में चिनाब नदी के दाहिने तट पर स्थित है और इसे हड़प्पा सभ्यता की सबसे उत्तरी सीमा माना जाता था।
निम्नलिखित में से किस हड़प्पा केन्द्र के बारे में माना जाता है कि मेसोपोटामिया के साथ सीधा समुद्र व्यापार था?
(A) धौलावीरा
(B) लोथल
(C) कोट दिजी
(D) रोपड़
Correct Answer : B
अजंता की चित्रकारी निम्नलिखित में से किससे प्रेरित है?
(A) दयालु बुद्ध
(B) राधाकृष्ण लीला
(C) जैन तीर्थंकर
(D) महाभारत युद्ध
Correct Answer : A
तमिल भाषा के ‘शिलप्पदिकारम’ और “मणिमेखलई” नामक गौरव ग्रन्थ किससे सम्बन्धित है?
(A) जैन धर्म
(B) बौद्ध धर्म
(C) हिन्दू धर्म
(D) ईसाई धर्म
Correct Answer : C
निम्नलिखित में से कौन संस्वृQत का प्रथम व्याकरण विद् था?
(A) कल्हण
(B) मैत्रेयी
(C) कालिदास
(D) पाणिनी
Correct Answer : D
नालंदा विश्वविद्यालय विद्या का एक महान केन्द्र था, विशेषत:
(A) बौद्ध धर्म में
(B) जैन धर्म में
(C) वैष्णव धर्म में
(D) तंत्र में
Correct Answer : A
गौतम बुद्ध कौन-से गणराज्य के थे?
(A) शिबी
(B) शाक्य
(C) सौरसेन
(D) शबरा
Correct Answer : B