भारतीय जीके प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु
गौड़िया नृत्य भारत के किस भाग का एक शास्त्रीय नृत्य है ?
(A) पश्चिमी
(B) दक्षिणी
(C) उत्तरी
(D) पूर्वी
Correct Answer : D
गदर पार्टी की स्थापना किसके द्वारा की गयी थी ?
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) श्यामजी कृष्ण वर्मा
(C) बिपिनचंद्र पाल
(D) लाला हरदयाल
Correct Answer : D
निम्नलिखित में से कौन सा भारत के पश्चिमी तट पर स्थित एक प्रमुख बंदरगाह है ?
(A) हल्दिया
(B) तूतीकोरिन
(C) पारादीप
(D) कांडला
Correct Answer : D
डॉ० बी० आर० अंबेडकर को किस वर्ष भारत रत्न प्रदान किया गया था ?
(A) 1949
(B) 1909
(C) 1990
(D) 1845
Correct Answer : C
निम्नलिखित में से कौन सा पशु वैदिक भारत में अश्वमेध अनुष्ठान से संबंधित था ?
(A) घोड़ा
(B) हाथी
(C) गाय
(D) बकरा
Correct Answer : A
विश्व मौखिक स्वास्थ्य दिवस प्रतिवर्ष किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 18 जनवरी
(B) 20 जनवरी
(C) 30 जुलाई
(D) 20 मार्च
Correct Answer : D
काल्पनिक कस्बा मालगुडी किसके द्वारा लिखित कहानियों में वर्णित किया गया था ?
(A) सुधा मूर्ति
(B) मुंशी प्रेमचंद
(C) रस्किन बॉन्ड
(D) आर के नारायण
Correct Answer : D
निम्नलिखित में से कौन राजा समुद्रगुप्त के दरबार में एक कवि और मंत्री थे ?
(A) वसुमित्र
(B) हरिषेण
(C) कंबन
(D) बाणभट्ट
Correct Answer : B
जोजिला दर्रा कहां पर स्थित है ?
(A) सिक्किम
(B) जम्मू कश्मीर
(C) तमिलनाडु
(D) हिमाचल प्रदेश
Correct Answer : B
Who is the author of 'Ain-e-Akbari'?
(A) ख़ाफ़ी खान
(B) अबुल फज़ल
(C) अकबर
(D) भीमसेन
Correct Answer : B