भारतीय सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
भारत प्रश्न और उत्तर 2020 - उत्तर सहित: देश के विभिन्न सरकारी विभागों में प्रतिदिन विभिन्न भर्तियां की जाती हैं। और इन सरकारी मंत्रालयों में हजारों लोग नौकरियों के लिए आवेदन करते हैं, जिसके कारण युवाओं को कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ता है। आपको बता दें कि भारतीय GK सामान्य ज्ञान (GK) एकमात्र ऐसा विषय है जो लगभग सभी परीक्षाओं में शामिल होता है, परीक्षाओं में लगभग 25 से 30 प्रश्न पूछे जाते हैं।
इसलिए, छात्रों को अपने भारत जीके स्तर को लगातार बढ़ाना चाहिए, साथ ही परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम का अध्ययन भी आवश्यक है, ताकि आप अनावश्यक विषयों का अध्ययन करने से बच सकें।
In this article, we are presenting the Indian GK Questions and Answers with their answers in this article. All these questions will prove useful for the examinations conducted by the Union Public Service Commission, State Public Service Commission, Staff Selection Commission, Railway Recruitment Board and other competitive examinations.
India GK Questions and Answers
Q : राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का हरा रंग क्या दर्शाता है ?
(A) विकास और सत्य का
(B) विकास और उर्वरता को
(C) शांति और सत्य का
(D) अन्य
Correct Answer : B
भारत की संविधान सभा ने राष्ट्रीय ध्वज का प्रारूप कब अपनाया था ?
(A) 22 जुलाई 1947
(B) 28 जुलाई 1947
(C) 17 जुलाई 1947
(D) 22 जुलाई 1948
Correct Answer : A
भारत का राष्ट्रीय पुष्प है ?
(A) कमल
(B) गुलाब
(C) चमेली
(D) गेंदा
Correct Answer : A
भारत का राष्ट्र–गान है ?
(A) वंदे मातरम्
(B) जन गण मन
(C) सारे जहाँ से अच्छा
(D) (A) और (B)
Correct Answer : B
भारत का राष्ट्रीय जलीय जीव है ?
(A) मछली
(B) कछुआ
(C) डॉलफिन
(D) मगरमच्छ
Correct Answer : C
भारत में पवन ऊर्जा का सबसे उत्पादक राज्य कौन सा है ?
(A) पंजाब
(B) तमिल नाडु
(C) मध्य प्रदेश
(D) झारखण्ड
Correct Answer : B