महत्वपूर्ण विश्व जीके प्रश्न और उत्तर
विश्व प्रसिद्ध "ओल्ड फेथफुल गीजर" अवस्थित है।
(A) न्यूज़ीलैण्ड में
(B) आइसलैण्ड में
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका
(D) जापान में
Correct Answer : C
भूटान की मुद्रा क्या है ?
(A) नोरम
(B) लेव
(C) कुना
(D) पीसो
Correct Answer : A
मानव द्वीप’ (आइलेंड ऑफ मैन) कहाँ पर है?
(A) उत्तरी आयरलैण्ड और इंगलैड के बीच
(B) फ्रांस और इंग्लैण्ड के बीच में
(C) मलेशिया और इण्डोनेशिया के बीच में
(D) क्यूबा और जमैका के बीच में
Correct Answer : A
संसार में ताजे पानी की सबसे बड़ी झील ‘लेक सुपीरियर’ कहां पर स्थित है?
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) ब्राजील
(C) कनाडा
(D) रूस
Correct Answer : A
विश्व में सबसे बड़ा द्वीप निम्नलिखित में से कौन-सा है ?
(A) श्री लंका
(B) ग्रीनलैंड
(C) न्यूगिनी
(D) सुमात्रा
Correct Answer : B
मोहम्मद साहब के उत्तराधिकारी कहे जाते है?
(A) सम्राट
(B) राजा
(C) खलीफा
(D) सुल्तान
Correct Answer : C
यूरोप में धर्म सुधार आन्दोलन का प्रवर्तक कौन था?
(A) इरेस्मस
(B) वाइक्लिफ
(C) इग्नेशियस लायेला
(D) लूथर
Correct Answer : D
यूरोप में पुनर्जागरण का प्रारम्भ किस देश से हुआ था?
(A) फ़्रांस
(B) फिनलैंड
(C) ब्रिटेन
(D) इटली
Correct Answer : D
किस प्रसिद्ध यूनानी कवि का कहना था कि ‘खूब पियो-जाड़ों में शीत दूर करने के लिए और गर्मी में प्यास बुझाने के लिए’?
(A) अरस्तु
(B) सुकरात
(C) चार्वाक
(D) अल्कायस
Correct Answer : D
प्राचीनकाल में भाई-बहन के बीच विवाह की अनोखी प्रथा किस देश में थी?
(A) मिस्र
(B) यूनान
(C) रोम
(D) मेसोपोटामिया
Correct Answer : A