महत्वपूर्ण विज्ञान जीके प्रश्न और उत्तर
कोशिका में माइट्रोकोन्ड्रिया पाए जाते हैं ?
(A) केन्द्रक में
(B) केन्द्रिक में
(C) कोशिका द्रव्य में
(D) कोशिका भित्ति में
Correct Answer : C
गेहूँ के दाने में पाई जाने वाली प्रोटीन को कहते हैं ?
(A) एल्बुमिन
(B) ग्लोबुलिन
(C) ग्लुटेलिन
(D) हिस्टोन
Correct Answer : C
न्यूट्रॉन तथा प्रोटॉन की संख्याओं के योगफल को कहते हैं ?
(A) क्वान्टम संख्या
(B) परमाणु संख्या
(C) द्रव्यमान संख्या
(D) एवोगाद्रो संख्या
Correct Answer : C
पोलियो रोग किस वर्ग के रोगाणु द्वारा होता है ?
(A) विषाणु
(B) जीवाणु
(C) कवक
(D) शैवाल
Correct Answer : A
कार्बोहाइड्रेट्स का निर्माण होता है ?
(A) C, N, O
(B) C, H, S
(C) C, S, P
(D) C, H, O
Correct Answer : D
निम्नलिखित में से कौन विद्युत् का सुचालक है ?
(A) अक्रिय गैसें
(B) वायु
(C) प्लाज्मा
(D) जल वाष्प
Correct Answer : C
जिप्सम के सबसे विशाल भण्डार देश के निम्नलिखित में से किस राज्य में पाए जाते हैं ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) कर्नाटक
(D) तमिलनाडु
Correct Answer : B
पौधों में जल एक महत्वपूर्ण घटक है जो भाग लेता है ?
(A) उत्स्वेदन में
(B) ठण्डा होने में
(C) प्रकाश संश्लेषण में
(D) श्वसन में
Correct Answer : C
Explanation :
पौधों के लिए पानी का महत्व विकास और प्रकाश संश्लेषण में इसकी केंद्रीय भूमिका और कार्बनिक और अकार्बनिक अणुओं के वितरण से उत्पन्न होता है। इस निर्भरता के बावजूद, पौधे कोशिका विस्तार और पौधों की वृद्धि के लिए जड़ों द्वारा अवशोषित पानी का 5% से भी कम बचाए रखते हैं।
निम्नलिखित में से कौन सा प्रोटोनलयी एन्जाइम (Proteolytic Enzyme) है ?
(A) डाइस्टेस
(B) यूरिऐस
(C) टाइलिन
(D) पेपैन
Correct Answer : D
डोलोमाइट का महत्वपूर्ण उपयोग किस उद्योग में होता है ?
(A) सीमेन्ट उद्योग
(B) इस्पात तथा सम्बन्धित उद्योग
(C) निर्माण कार्यों में
(D) उर्वरक उद्योग
Correct Answer : B