महत्वपूर्ण राजस्थान भूगोल प्रश्न और उत्तर
निम्नलिखित में से कौन सा सुमेलित नहीं है?
संरक्षित क्षेत्र जिला / स्थान
(A) रोटू - नागौर
(B) उम्मेदगंज - अजमेर
(C) बीड़ - झुन्झुनूं
(D) गुढ़ा विश्नोइयान - जोधपुर
Correct Answer : B
2001-2011 के दशक में राजस्थान के किस जिले की जनसंख्या वृद्धि दर न्यूनतम थी?
(A) झुन्झुनूं
(B) गंगानगर
(C) बूँदी
(D) पाली
Correct Answer : B
राजस्थान में जीरा के प्रमुख उत्पादक जिले हैं
(A) बारां, चित्तौड़गढ़, झालावाड़
(B) अलवर, जयपुर, नागौर
(C) श्री गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर
(D) जालोर, जोधपुर, बाड़मेर
Correct Answer : D
भारत को 15 कृषि पारिस्थितिकी क्षेत्रों में बाँटा गया है , इनमें से राजस्थान का अधिकांश भाग किस क्षेत्र में है?
(A) 09
(B) 13
(C) 14
(D) 15
Correct Answer : C
राजस्थान का प्रथम वस्त्र उद्योग स्थापित हुआ था
(A) गंगानगर
(B) भीलवाड़ा
(C) उदयपुर
(D) ब्यावर
Correct Answer : D
रामसर (अजमेर) में स्थित 'बकरी विकास एवं चारा उत्पादन परियोजना' हेतु वित्तीय सहयोग किस देश से प्राप्त हुआ है?
(A) फ्रांस
(B) स्वीडन
(C) डेनमार्क
(D) स्विट्जरलैण्ड
Correct Answer : D
Explanation :
1. केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान - अविकानगर, मालपुरा टौंक
2. बकरी विकास एवं चारा उत्पादन परियोजना (स्विट्जरलैंड के सहयोग से) - रामसर, अजमेर
हर्ष पर्वत राजस्थान के किस जिले में स्थित है?
(A) उदयपुर
(B) नागौर
(C) जयपुर
(D) सीकर
Correct Answer : D
Explanation :
1. हर्ष पर्वत राजस्थान के सीकर जिले में स्थित है। यह पर्वत सीकर शहर से लगभग 14 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित है।
2. हर्ष पर्वत का नाम हर्षनाथ मंदिर के नाम पर पड़ा है। यह मंदिर हर्ष पर्वत की तलहटी में स्थित है।
3. इस पर्वत से आसपास के क्षेत्र का सुंदर दृश्य दिखाई देता है। हर्ष पर्वत पर कई धार्मिक स्थल, ऐतिहासिक स्थल, और प्राकृतिक स्थल भी हैं।
सूची- I को सूची- II से मिलाइए तथा नीचे दिए गए कूट का उपयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए।
सूची- I नदीसूची- II उत्पत्ति स्थान
( A ) साबी ( i ) गोगुन्दा की पहाड़ियाँ
( B ) बेडच ( ii ) सेवर की पहाड़ियाँ
( C ) कांतली ( iii ) दिवेर पहाड़ियाँ
( D ) कोठारी ( iv ) खण्डेला की पहाड़ियाँ
कूट - (A) (B) (C) (D)
(A) ii iv i iii
(B) iii iv i ii
(C) ii i iv iii
(D) iv i ii iii
Correct Answer : C
Explanation :
सूची- I औरसूची- II का मिलान सही हैं।
सूची- I नदीसूची- II उत्पत्ति स्थान
( A ) साबी ( ii ) सेवर की पहाड़ियाँ
( B ) बेडच ( i ) गोगुन्दा की पहाड़ियाँ
( C ) कांतली ( iv ) खण्डेला की पहाड़ियाँ
( D ) कोठारी ( iii ) दिवेर पहाड़ियाँ
भेड़ों की 'खेरी' नस्ल पाई जाती है -
(A) जोधपुर, पाली और नागौर जिलों में
(B) अलवर, भरतपुर और दौसा जिलों में
(C) कोटा, बारां और बूंदी जिलों में
(D) जैसलमेर, बीकानेर और गंगानगर जिलों में
Correct Answer : A
Explanation :
1. खेरी, राजस्थान की कालीन ऊन भेड़ को राजस्थान के मारवाड़ी मालपुरा और जैसलमेरी भेड़ की विरासत के अज्ञात स्तरों के साथ संकर आधार से उत्पन्न माना जाता है।
2. खेरी भेड़ राजस्थान के नागौर, जोधपुर और टोंक जिलों में बड़े पैमाने पर पायी जाती है।
सूची- I का सूची- II से मिलान कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट का उपयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए -
सूची -1झील सूची- II जिला
( A ) सिलीसेढ़ ( i ) डूंगरपुर
( B ) बन्ध बारेठा ( ii ) भरतपूर
( C ) गैब सागर ( iii ) अलवर
( D ) तालाब - ए - शाही ( iv ) धौलपुर
कूट ( A ) ( B ) ( C ) ( D )
(A) iii ii i iv
(B) iii iv i ii
(C) ii iii iv i
(D) ii i iv iii
Correct Answer : A
Explanation :
सूची- I का सूची- II से मिलान सही हैं।
सूची -1झीलसूची- II जिला
( A ) सिलीसेढ़ ( iii ) अलवर
( B ) बन्ध बारेठा ( ii ) भरतपूर
( C ) गैब सागर ( i ) डूंगरपुर
( D ) तालाब - ए - शाही ( iv ) धौलपुर