मध्यकालीन् भारतीय इतिहास सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
सती प्रथा की भर्त्सना करनेवाला मुगल सम्राट था ?
(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) बाबर
(D) हुमायूँ
Correct Answer : A
किस युद्ध से भारत में मुगल राज्य की नीवं पड़ी ?
(A) तालीकोटा का युद्ध
(B) प्लासी का युद्ध
(C) हल्दीघाटी का युद्ध
(D) पानीपत का प्रथम युद्ध
Correct Answer : D
निम्नलिखित में से किसने अकबर की जीवन-कथा लिखी थी ?
(A) अबुल फजल
(B) बीरबल
(C) फैजी
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : A
हुमायूँनामा किसने लिखा था ?
(A) मुमताज महल
(B) रोशनआरा बेगम
(C) गुलबदन बेगम
(D) जहाँआरा बेगम
Correct Answer : C
अकबर के शासन में महाभारत का फारसी भाषा मेअनुवाद किया गया था, वह किस नाम से जाना जाता है ?
(A) रज्मनामा
(B) अकबरनामा
(C) इकबालनामा
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : A
भारत में पहला अंग्रेजी अखबार
(A) बंगाल गजट
(B) कलकत्ता राजपत्र
(C) बंगाल जर्नल
(D) बॉम्बे हेराल्ड
Correct Answer : A
"बाबुविवाह" पुस्तक किसने लिखी है
(A) राजा राममोहन राय
(B) पंडित रामबाई
(C) ईश्वर चंद्र विद्यासागर
(D) रवींद्रनाथ टैगोर
Correct Answer : C
भगवद गीता का सबसे पहले अंग्रेजी में अनुवाद किसने किया?
(A) विलियम जोन्स
(B) चार्ल्स विल्किंस
(C) अलेक्जेंडर कनिंघम
(D) जॉन मार्शल
Correct Answer : B
भारत में पहली जनगणना किसके समय हुई थी?
(A) लॉर्ड मेयो
(B) लॉर्ड लिटन
(C) लॉर्ड ऑकलैंड
(D) सर जॉन नेपियर
Correct Answer : A
रॉलेट एक्ट पारित होने पर भारत का वायसराय कौन था?
(A) लॉर्ड इरविन
(B) लॉर्ड रीडिंग
(C) लॉर्ड चेम्सफोर्ड
(D) लॉर्ड वेवेल
Correct Answer : C
अगर आपको पोस्ट पसंद आए तो कृपया रेटिंग दें, शेयर बटन पर क्लिक करके अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और नीचे कमेंट करें।