महत्वपूर्ण मनोविज्ञान जीके प्रश्न
प्राथमिक आवश्यकताएं होती हैं ?
(A) व्यक्ति के बनाए रखने की
(B) समाज में सम्मान रखने की
(C) विद्यालय के अस्तित्व को बनाए रखने की
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Correct Answer : A
कौन्सा प्रेरक जन्मजात नहीं है ?
(A) आकांक्षा का स्तर
(B) मद-व्यसन
(C) नींद
(D) भूख
Correct Answer : A
स्किनर ने कितने प्रकार के उपपुनर्बलन का प्रयोग किया है ?
(A) तीन प्रकार
(B) चार प्रकार
(C) छः प्रकार
(D) दो प्रकार
Correct Answer : B
अधिगम को प्रभावित करने वाले घटक हैं ?
(A) प्रेरणा
(B) उचित वातावरण
(C) परिपक्वता
(D) उपरोक्त सभी
Correct Answer : D
हम दुःखी मनुष्य को देखकर भी उसकी सहायता नहीं करते, यह है ?
(A) सक्रिय सहानुभूति
(B) निष्क्रिय सहानुभूति
(C) सकारात्मक सहानुभूति
(D) नकारात्मक सहानुभूति
Correct Answer : B
संवेगात्मक जीवन में स्थानान्तरण का नियम एक वास्तविक तथ्य है। यह कथन है ?
(A) स्टाउट
(B) ब्लेयर
(C) मैलोन
(D) झा
Correct Answer : C
हम जो भी नया काम करते हैं उसे आत्मसात कर लेते हैं। यह सम्बन्धित है ?
(A) परिणाम के नियम से
(B) आत्मीकरण के नियम से
(C) आंशिक क्रिया के नियम से
(D) अभ्यास के नियम से
Correct Answer : B
प्रारम्भिक कक्षाओं में सीखने की जिन विधियों को महत्व दिया जाता है, वह है ?
(A) निरीक्षण विधि
(B) कार्य विधि
(C) सामूहिक विधि
(D) वाद-विवाद विधि
Correct Answer : B
सीखने के बिना सम्भव नहीं है ?
(A) वृद्धि
(B) उत्तेजना
(C) अभिवृद्धि
(D) उपर के दो
Correct Answer : D
निम्नांकित में वंचित वर्ग में शामिल होते हैं ?
(A) अनुसूचित जाति
(B) विकलांग बालक
(C) अनुसूचित जनजाति
(D) उपरोक्त सभी
Correct Answer : D