महिलाओं और बच्चों के संबंध में I.P.C के महत्वपूर्ण प्रावधान
PCPNDT एक्ट का पूरा नाम क्या है-
(A) गर्भधारण तकनीकी निषेध अधिनियम
(B) गर्भधारण पूर्व प्रसव पश्चात निदान तकनीक अधिनियम
(C) गर्भधारण पूर्व और प्रसव पूर्व निदान तकनीक (लिंग निर्धारण का प्रतिबंध) अधिनियम
(D) गर्भधारण और प्रसव निदान तकनीकी (लिंग निर्धारण का प्रतिषेध) अधिनियम
Correct Answer : C
महिला आयोग जनसुनवाई में किन समस्याओं और शिकायतों का समाधान प्रस्तुत करता है
(A) दहेज उत्पीड़न
(B) घरेलू हिंसा मामले
(C) यौन शोषण
(D) उपयुक्त सभी
Correct Answer : D
रूपकंवर सती कांड किस वर्ष हुआ -
(A) 1986
(B) 1987
(C) 1988
(D) 1989
Correct Answer : B
धारा - 366 बी का संबंध है
(A) लड़की को खरीदना
(B) लड़की का अपहरण कर भेजना
(C) विदेश से लड़की का आयात करना
(D) गैरकानूनी संभोग के लिए लड़की को बेचना
Correct Answer : C
बाल विवाह मुक्त राजस्थान साझा अभियान की शुरुआत कहां से ही गई है-
(A) उदयपुर
(B) कोटा
(C) जयपुर
(D) जोधपुर
Correct Answer : C