महत्तवपूर्ण भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी
बायोलॉजी और केमिस्ट्री के तरह ही फिजिक्स जीके भी समान्य ज्ञान के लिए बहुत महत्वपूर्ण टॉपिक है। फिजिक्स में हम प्रकृति का अध्ययन करना, बल और गति के नियम, कार्य एंव ऊर्जा, ऊष्मा एंव ताप, प्रकाश आदि का अध्ययन करते हैं। आजकल कॉम्पिटिशन एग्जाम में बहुत से प्रश्न फिजिक्स से सम्बधित पूछे जाते हैं, इसलिए भौतिक विज्ञान की जानकारी हमारे समान्य ज्ञान के साथ-साथ हमारी परीक्षाओं के लिए भी बहुत आवश्क है। यहां हमने भौतिक विज्ञान सम्बधित प्रश्न-उत्तर नीचे दिए है, यह प्रश्न परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाते है।
इस लेख में प्रदान किये गए सामान्य विज्ञान पर आधारित फिजिक्स जीके से संबंधित प्रश्नों का उद्देश्य आवश्यक और महत्वपूर्ण जानकारी देना है। इन प्रश्नों के अभ्यास द्वारा प्रतियोगी छात्र परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों से परीचित हो सकेंगे। साथ ही उनमें भौतिक विज्ञान की व्यापक समझ भी विकसित होगी।
प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन परीक्षा अभ्यास के लिए छात्र इस मंच पर आसानी से सामान्य ज्ञान के प्रश्न प्राप्त कर सकते हैं। Current Affairs Mock Test and Monthly Current Affair.
महत्तवपूर्ण भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Q : अदिश राशि है ?
(A) बल आघूर्ण
(B) ऊर्जा
(C) संवेग
(D) ये सभी
Correct Answer : B
निम्नलिखित में से कौन वेक्टर मात्रा है ?
(A) ऊर्जा
(B) तापमान
(C) बल
(D) चाल
Correct Answer : C
SI पद्धति में लेंस की शक्ति की इकाई क्या है ?
(A) वाट
(B) ऑप्टर
(C) डायोप्टर
(D) न्यूटन
Correct Answer : C
खाद्य ऊर्जा को हम किस इकाई में माप सकते हैं ?
(A) जूल
(B) कैलोरी
(C) अर्ग
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : B
ज्योति तीव्रता का मात्रक है ?
(A) ऑप्टर
(B) कैण्डेला
(C) न्यूटन
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : B
पारसेक इकाई है ?
(A) द्रव्यमान की
(B) चुम्बकीय बल की
(C) समय की
(D) दूरी की
Correct Answer : D