Important Maths Questions for SSC CGL Exam
एसएससी सीजीएल परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण गणित के प्रश्न
Q : A, B और C किसी काम को एक साथ 12 दिन में खत्म कर लेते हैं । B की तुलना में A दो गुना अधिक उत्पादन करता है और C अकेला इस काम को 36 दिनों में कर सकता है । यदि C छुट्टी पर चला जाता है तो A और B मिलकर इस काम को कितने दिन में कर लेंगे?
(A) 20
(B) 18
(C) 10
(D) 15
Correct Answer : B
A किसी घर को 55 दिनों में पेंट कर कसता है और B इसे 66 दिनों में कर सकता है। C के साथ मिलकर वे इस काम को 12 दिन में पूरा कर सकते हैं। तो C अकेला इस काम को कितने दिनों में करेगा?
(A) 24
(B) 33
(C) 44
(D) 20
Correct Answer : B
कोई संख्या X से 50 % कम है और अन्य संख्या X से 20 प्रतिशत कम है। दोनों संख्याओं का अनुपात कितना है?
(A) 2 : 3
(B) 5 : 8
(C) 3 : 8
(D) 3 : 5
Correct Answer : B
यदि a : b = 20:5 है तो (13a-9b): (11a-7b) का मान होगा?
(A) $$ {43\over 37}$$
(B) $$ {43\over 42}$$
(C) $$ {44\over 37}$$
(D) $$ {40\over 33}$$
Correct Answer : A
पिछले वित्त वर्ष में एक कार कंपनी ने 41,800 कारें बेची। इस वर्ष 51,300 कारें बेचने का लक्ष्य है। बिक्री को कितने प्रतिशत बढ़ाना होगा?
(A) $$ {22{8\over 11}}\%$$
(B) $$ {25{4\over 11}}\%$$
(C) $$ {20{8\over 11}}\%$$
(D) $$ {16{8\over 11}}\%$$
Correct Answer : A
एक व्यक्ति अपने धन की 20 प्रतिशत राशि से वंचित हो जाता है। शेष राशि में से 25 प्रतिशत खर्च करने के पश्चात उसके पास 480 रूपये बचते है। उसके पास मूलत: कितनी धन—राशि थी?
(A) 872
(B) 840
(C) 800
(D) 820
Correct Answer : C
एक व्यक्ति यदि 5 किमी/घंटा की चाल से चले तो वह एक निश्चित दूरी 3 घंटे 36 मिनट में तय कर लेता है। यदि वह वही दूरी साईकिल पर 24 किमी/घंटा की चाल से तय करे तो उसे कितने मिनट लगेंगे?
(A) 40
(B) 45
(C) 50
(D) 55
Correct Answer : B