महत्वपूर्ण भारतीय जीके प्रश्न और उत्तर
रबड के व्यापारिक वल्कनीकरण मे किसका प्रयोग शामिल है
(A) गन्धक
(B) कार्बन
(C) फॉस्फोरस
(D) सिलेनियम
Correct Answer : A
नरसिंह देव प्रथम ने पुरी (उड़ीसा) में किस मन्दिर का निर्माण करवाया था ?
(A) चौंसठ योगनी मन्दिर का
(B) जगन्नाथ मन्दिर का
(C) कोणार्क मन्दिर का
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : C
जब चिटियाँ काटती है तो वे अन्त:क्षेपित करती है ?
(A) एसिटिक अम्ल
(B) मेंथेनॉल
(C) फॉर्मिक अम्ल
(D) स्टिऐरिक अम्ल
Correct Answer : C
हाल ही में ,"कूडा मुक्त अभियान" किस कॉर्पोरेट समूह द्वारा शुरू किया गया है ?
(A) आईटीसी
(B) टाटा संस
(C) हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड
(D) पारले प्रोडक्ट्स
Correct Answer : D
40 घंटे के लिए लगातार योग प्रदर्शन करने वाले को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड मे पंजीकृत किया गया है ,उन योग गुरु का नाम क्या है ?
(A) बाबा रामदेव
(B) महर्षि महेश योगी
(C) बी.के. एस अयंगर
(D) योगराज सी.पी.
Correct Answer : D
सबसे प्रथम "भूमि विकास बैंक" की स्थापना कहॉं हुई थी ?
(A) मुम्बई
(B) मद्रास
(C) अहमदाबाद
(D) नई दिल्ली
Correct Answer : B
रूस के सहयोग से निर्मित एंटीबॉयोटिक मेडिसिन्स मेन्युफेक्चरिंग फैक्ट्री किस जिले में स्थित है?
(A) नैनीताल
(B) ऋषिकेश
(C) देहरादून
(D) टेहरी गढ़वाल
Correct Answer : B
जन कल्याण पर्व किस शहर में शुरू किया जाएगा ?
(A) मथुरा
(B) इलाहाबाद
(C) उतराखंड
(D) आगरा
Correct Answer : A
आरम्भिक वैदिक साहित्य में सर्वाधिक वर्णित नदी है ?
(A) गंगा
(B) शुतुद्रि
(C) सरस्वती
(D) सिंधु
Correct Answer : D
साहर कहॉ पर स्थित है
(A) श्रीहरिकोटा में
(B) तिरुवन्तपुरम
(C) देहरादून
(D) बेंगलुरु
Correct Answer : A