महत्तवपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्न
निम्नलिखित में से कौन आर्य समाज के संस्थापक थे ?
(A) स्वामी दयानन्द सरस्वती
(B) स्वामी विवेकानन्द
(C) राजा राममोहन राय
(D) रामकृष्ण परमहंस
Correct Answer : A
Explanation :
1. आर्य समाज भारत में एक एकेश्वरवादी हिंदू सुधार आंदोलन है जो वेदों के अचूक अधिकार में विश्वास के आधार पर सिद्धांतों और प्रथाओं को बढ़ावा देता है।
2. महर्षि दयानंद सरस्वती ने 10 अप्रैल, 1875 को समाज की स्थापना की।
3. आर्य समाज इस मान्यता का पालन करता है कि केवल एक ही ईश्वर है और उसकी मूर्ति पूजा उचित नहीं है।
4. आर्य समाज अभियोजन को बढ़ावा देने वाला पहला हिंदू संगठन था।
सबसे पहली धातु जिसका मानव ने प्रयोग किया, थी ?
(A) लोहा
(B) काँसा
(C) ताँवा
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : C
'अष्टाध्यायी' किसने लिखी ?
(A) कौटिल्य
(B) कालिदास
(C) पाणिनि
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : C
रामकृष्ण मिशन की स्थापना किसने की ?
(A) एनी बेसेंट
(B) स्वामी विवेकानन्द
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) आर. सी. रानाडे
Correct Answer : B
महाराजा रणजीत सिंह के राज्य की राजधानी कौनसी थी ?
(A) लाहौर
(B) लुधियाना
(C) अमृतसर
(D) जम्मू
Correct Answer : A
'हर्षचरित' की रचना की थी ?
(A) हर्ष
(B) कालिदास
(C) बाणभट्ट
(D) माघ
Correct Answer : C