महत्तवपूर्ण सामान्य जागरूकता प्रश्नोत्तरी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वायु सेना अभ्यास का क्या नाम है?
(A) कोप इंडिया
(B) पिच ब्लैक
(C) सिंधेक्स II
(D) सिंधेक्स II
(E) रेड फ्लैग
Correct Answer : B
विमुद्रीकृत धन का कितना प्रतिशत सरकार के पास वापस आ चुका है?
(A) 97.30%
(B) 95.50 %
(C) 96.40 %
(D) 99.30 %
(E) 99.50%
Correct Answer : D
GOAL भारत के किस केंद्रीय मंत्रालय की एक पहल है?
(A) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
(B) एमएसएमई मंत्रालय
(C) जनजातीय मामलों के मंत्रालय
(D) वित्त मंत्रालय
(E) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : C
सार्वजनिक मामलों का केंद्र मुख्यालय किस शहर में स्थित है?
(A) कोलकाता
(B) मुंबई
(C) नई दिल्ली
(D) बैंगलोर
(E) पुणे
Correct Answer : E
किस राज्य को सड़कों को हर्बल सड़कों के रूप में विकसित करने के लिए एक परियोजना की शुरूआत की है और इस हर्बल सड़कों की लंबाई क्या है?
(A) गुजरात (900 किमी)
(B) उत्तर प्रदेश (800 किमी)
(C) हिमाचल प्रदेश (400 किमी)
(D) असम (100 किमी)
(E) राजस्थान (550 किमी)
Correct Answer : B
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) द्वारा निर्मित लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट का नाम बताइए?
(A) बोइंग 787
(B) सिरस SR22
(C) डगलस डीसी -3
(D) लेराजेट 23
(E) तेजस
Correct Answer : E