Important Current Affairs Questions October 21
निम्नलिखित में से किस स्थान पर 9 वीं आरसीईपी अंतर मंत्रालयी बैठक आयोजित की जाएगी?
(A) डरबन
(B) बीजिंग
(C) बैंकॉक
(D) काठमांडू
Correct Answer : C
आईएमएफ के अनुसार, 2019 में भारत की अनुमानित वृद्धि में से कौन सा अनुसरण है?
(A) 7.2%
(B) 7.4%
(C) 6.5%
(D) 8.2%
Correct Answer : B
निम्नलिखित में से किस देश ने अस्वास्थ्यकर चीनी पेय के विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगा दिया है?
(A) सिंगापुर
(B) स्वीडन
(C) फिनलैंड
(D) सऊदी अरब
Correct Answer : A
किस देश ने WEF के ग्लोबल जेंडर गैप इंडेक्स 2017 में शीर्ष स्थान प्राप्त किया?
(A) आइसलैंड
(B) डेनमार्क
(C) स्विट्जरलैंड
(D) सिंगापुर
Correct Answer : A
GST के तहत राष्ट्रीय मुनाफाखोरी निरोधक प्राधिकरण का पहला अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
(A) एन.के. सिंह
(B) बद्री नारायण शर्मा
(C) शक्तिकांत दास
(D) अनूप सिंह
Correct Answer : B
2018 शीतकालीन ओलंपिक कहा आयोजित हुये थे
(A) प्योंगचांग
(B) गिमचे
(C) इंचियोन
(D) सियोल
Correct Answer : A
निम्नलिखित में से किस देश ने 2018 शीतकालीन ओलंपिक की मेजबानी की है?
(A) उत्तर कोरिया
(B) जापान
(C) चीन
(D) दक्षिण कोरिया
Correct Answer : D