Important Current Affairs Questions 2021 - May 18
2021 अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस का विषय क्या है?
(A) नर्स: ए वॉयस टू लीड – हेल्थ फॉर आल
(B) नर्स: ए वॉयस टू लीड – हेल्थ इस अ ह्यूमन राईट
(C) नर्स: ए वॉयस टू लीड – नर्सिंग द वर्ल्ड टू हेल्थ
(D) नर्स: ए वॉयस टू लीड – अ विज़न फॉर फ्यूचर हेल्थकेयर
Correct Answer : D
निम्नलिखित में से किस सागर में, भारतीय और इंडोनेशियन नौसेनाओं ने पैसेज अभ्यास किया है?
(A) भूमध्य सागर
(B) कैरेबियन सागर
(C) मैक्सिको की खाड़ी
(D) अरब सागर
Correct Answer : D
हाल ही में, नेपाल के किस प्रधानमंत्री ने प्रतिनिधि सभा में विश्वास मत खो दिया है?
(A) बाबूराम भट्टराई
(B) पुष्पा कमल दहल
(C) के पी शर्मा ओली
(D) शेर बहादुर देउबा
Correct Answer : C
आरबीआई ने किस राज्य में स्थित यूनाइटेड कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड का लाइसेंस रद्द कर दिया है?
(A) केरल
(B) महाराष्ट्र
(C) पश्चिम बंगाल
(D) उत्तर प्रदेश
Correct Answer : C
चीन ने अपने पहले मार्स रोवर को लाल ग्रह पर सफलतापूर्वक उतारा है। इस रोवर को क्या नाम दिया गया है?
(A) तियानशानी
(B) चांगचुन
(C) वीनान
(D) ज़ुरोंग
Correct Answer : D
निम्नलिखित में से किस टेनिस खिलाड़ी ने 2021 मैड्रिड ओपन पुरुष एकल टेनिस खिताब का दावा किया है?
(A) डोमिनिक थिएम
(B) नोवाक जोकोविच
(C) स्टेफानोस त्सित्सिपास
(D) अलेक्जेंडर ज्वेरेव
Correct Answer : D
किस देश की जनसंख्या 1.4 अरब को पार कर गई है?
(A) यूएस
(B) चीन
(C) भारत
(D) यूके
Correct Answer : B